Advertisement

नेताओं के विवादित बयान पर ITV Network का सर्वे, लोगों ने दिये चौंकाने वाले जवाब

ITV Network Survey: देश में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं जिसमें देश की सभी पार्टियां वोटरों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के हत्थकंडे अपना रही हैं. पहले चरण का चुनाव बीते 19 अप्रैल को हो चुका है जबकि दूसरे चरण का चुनाव आज 26 अप्रैल को संपन्न हो गया. इसी दौरान पूर्व प्रधानमंत्री […]

Advertisement
नेताओं के विवादित बयान पर ITV Network का सर्वे, लोगों ने दिये चौंकाने वाले जवाब
  • April 26, 2024 10:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

ITV Network Survey: देश में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं जिसमें देश की सभी पार्टियां वोटरों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के हत्थकंडे अपना रही हैं. पहले चरण का चुनाव बीते 19 अप्रैल को हो चुका है जबकि दूसरे चरण का चुनाव आज 26 अप्रैल को संपन्न हो गया. इसी दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को वह बयान वायरल हो गया जिसमें उन्होंने देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का बताया था. इसी को लेकर ITV Network ने एक सर्वे किया है जिसमें लोगों से सवाल किया गया कि इन बयानों से चुनावों पर क्या असर होगा और किसको कितना फायदा और नुकसान होगा. ITV Network के इस सर्वे में चौकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.

Q-1 देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है, मनमोहन सिंह के बयान पर विवाद का असर क्या होगा?

बीजेपी को फायदा -48%
कांग्रेस को फ़ायदा -16%
कोई असर नहीं होगा-34%
कह नहीं सकते -2%

Q-2 क्या कांग्रेस के कार्यकाल में मुस्लिम तुष्टिकरण वाली नीतियां बनाई जाती थीं ?

हां -64%
नहीं-34%
कह नहीं सकते-2%

Q-3 ओवैसी के शैतानों का ख़ात्मा जैसे बयानों से चुनावों में किसको फ़ायदा पहुंच रहा है ?

AIMIM -4%
बीजेपी -52%
कांग्रेस -20%
क्षेत्रीय दल-12%
कह नहीं सकते-12%

Q-4 हिन्दू-मुस्लिम वाले राजनीतिक बयानों पर चुनाव आयोग को क्या एक्शन लेना चाहिए ?

प्रचार अभियान रोके -14%
चुनाव लड़ने से रोके -13%
क़ानूनी कार्रवाई करे -65%
कह नहीं सकते-8%

ये भी पढ़ें- EVM: ईवीएम को लेकर लोगों के मन में क्या है धारणा, सर्वे में हुआ खुलासा

Advertisement