iTV Network Exit Poll: एक बार फिर मोदी सरकार! एग्जिट पोल में NDA 370 पार

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आए गए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बनने के संकेत हैं. iTV नेटवर्क के एग्जिट पोल के मुताबिक इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को 371 […]

Advertisement
iTV Network Exit Poll: एक बार फिर मोदी सरकार! एग्जिट पोल में NDA 370 पार

Vaibhav Mishra

  • June 1, 2024 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आए गए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बनने के संकेत हैं. iTV नेटवर्क के एग्जिट पोल के मुताबिक इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को 371 सीटें मिल सकती हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को 125 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 47 सीटें आने का अनुमान है.

 

सीटों के आंकड़े-

 

बीजेपी- 317 सीट
एनडीए- 371 सीट
कांग्रेस- 57 सीट
इंडिया गठबंधन- 125 सीट
अन्य- 47 सीट

 

दक्षिण भारत क्षेत्र (कुल सीटें-130)

 

आंध्र प्रदेश-25

बीजेपी-3
वाईएसआरसीपी-7 (अन्य)
टीडीपी-13 (एनडीए)
जेएसपी-2 (एनडीए)

तेलंगाना-17

आईएनसी-7
बीजेपी-7
बीआरएस-2(अन्य)
एआईएमआईएम-1 (अन्य)

तमिलनाडु-39

भाजपा-02
डीएमके-22 (I.N.D.I.A)
आईएनसी-06
एआईएडीएमके-05 (अन्य)
ओटीएच-04

कर्नाटक -28

बीजेपी- 21
कांग्रेस-05
जेडीएस- 02 (एनडीए)

केरल-20

बीजेपी-2
आईएनसी-11 (I.N.D.I.A)
एलडीएफ-4 (I.N.D.I.A)
यूडीएफ-3 (I.N.D.I.A)

पुडुचेरी-1

बीजेपी-1
कांग्रेस-0

 

उत्तर पूर्व भारत क्षेत्र (कुल सीटें-25)

 

असम-14

भाजपा-09
एजीपी-02 (एनडीए)
यूपीपीएल-01 (एनडीए)
आईएनसी-01
एआईयूडीएफ-01 (अन्य)

त्रिपुरा-2

भाजपा-02
कांग्रेस-00

मेघालय-2

कांग्रेस-01
एनपीपी-01 (एनडीए)

अरुणाचल प्रदेश- 2

भाजपा-02

मणिपुर-2

कांग्रेस-01
एनपीपी-01 (एनडीए)

सिक्किम-1

एसकेएम-01 (अन्य)

मिजोरम-1

जेडपीएम-01 (अन्य)

नागालैंड-1

एनडीपीपी-01 (एनडीए)

 

पश्चिम भारत क्षेत्र (कुल सीटें 104)

 

राजस्थान-25

बीजेपी-20
आईएनसी-04
अन्य-01

गुजरात-26

बीजेपी-26
कांग्रेस-0

महाराष्ट्र-48

बीजेपी-23
शिव सेना (शिंदे) -7 (एनडीए)
एनसीपी (अजीत)-4 (एनडीए)
आईएनसी-4
एसएस (यूबीटी)-5 (I.N.D.I.A)
एनसीपी (शरद)-4 (I.N.D.I.A)
अन्य-1(वीबीए+आरएसपी)

गोवा-2

बीजेपी-2
कांग्रेस-0

दमन दादर नगर-2

बीजेपी-1
कांग्रेस-0
एसएस शिंदे गुट-1 (एनडीए)

लक्षद्वीप-1

एनसीपी (शरद)-1 (I.N.D.I.A)
बीजेपी-0

 

पूर्वी क्षेत्र- 118 सीटें

 

पश्चिम बंगाल- 42

बीजेपी- 21
टीएमसी- 19
आईएनसी- 02

बिहार- 40

बीजेपी- 17
जेडीयू- 11 (एनडीए)
एलजेपी- 04 (एनडीए)
हम- 01 (एनडीए)

कांग्रेस- 02
राजद- 05 (I.N.D.I.A)
अन्य- 01

झारखंड- 14

बीजेपी- 11
झामुमो- 02
आजसू- 01 (एनडीए)

ओडिसा- 21

बीजेपी- 13
बीजेडी- 08

अंडमान निकोबार-1 सीट

भाजपा-01

 

उत्तरी क्षेत्र (कुल सीटें-165)

 

दिल्ली- 7 सीट

भाजपा-07
आप-00

उत्तर प्रदेश- 80

बीजेपी- 65
आरएलडी- 02 (एनडीए)
एडीएस-02 (एनडीए)
एसपी- 10
आईएनसी-01

उत्तराखंड- 5

बीजेपी- 5

मध्य प्रदेश- 29

बीजेपी-28
आईएनसी-01
(मंडला-कांग्रेस)

छत्तीसगढ़-11

बीजेपी- 10
आईएनसी- 01

जम्मू कश्मीर- 5

बीजेपी- 02
एनसी- 03

हिमाचल प्रदेश- 4 सीट

भाजपा- 4

पंजाब-13

भाजपा-04
एसएडी 02
आप 02
आईएनसी 05

हरियाणा- 10

भाजपा 07
आईएनसी 03

लद्दाख – 01

भाजपा 01
आईएनसी- 00

Advertisement