ITV Manch: यह हत्या है… ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर बोले मनोज तिवारी

नई दिल्ली: देश के अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए ITV नेटवर्क ने एक बार फिर से ‘मंच’ का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा विपक्ष से भी कई दिग्गज नेता मौजूद हैं। सबसे बड़े सियासी मंच पर हम सत्ता और विपक्ष से बेबाकी से सवाल कर रहे हैं। इन सबके बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया।

राजेंद्र नगर मामला हादसा नहीं हत्या है

दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे को हत्या बताया। उन्होंने कहा कि बेसमेंट की लाइब्रेरी में झरने की तरह पानी गिरा है। शिकायत के बाद भी बेसमेंट लाइब्रेरी पर एक्शन क्यों नहीं लिया गया? इसके साथ ही मनोज तिवारी दिल्ली वालों से अपील की कि 5 साल हमको दीजिए हम लोग 300 यूनिट बिजली फ़्री करने का प्लान तैयार कर रहे हैं।

गृह मंत्रालय ने जांच के लिए बनाई कमेटी

दिल्ली के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में हैं। उन्होंने इस घटना की जांच के लिए सोमवार (29 जुलाई) को एक कमेटी गठित की। गृह मंत्रालय की यह 5 सदस्यीय कमेटी 30 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस रिपोर्ट में हादसे के कारण और हादसे के लिए जिम्मेदारों का जिक्र होगा। इसके साथ ही इस तरह के हादसों से बचने के उपाय और नीति में क्या बदलाव किए जा सकते हैं इसकी सिफारिश भी होगी।

यह भी पढ़ें-

‘मैं भी आपका हिस्सा था’, बेसमेंट में हुई मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रो से पुलिस ने की भावनात्मक अपील

Tags

Delhi Coaching AccidentDelhi NewsinkhabarITV Manchmanoj tiwariआईटीवी मंचइनखबरदिल्ली कोचिंग हादसादिल्ली न्यूजमनोज तिवारी
विज्ञापन