नई दिल्ली. महात्मा गांधी की 150वीं और नेल्सन मंडेला की 100वीं वर्षगांठ को लेकर आईटीवी फाउंडेशन गांधी मंडेला पीस इनीशिएटिव कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कई जरूरी मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के युवा पीएम नरेंद्र मोदी से ज्यादा 4 जी से जुड़े हैं. शशि थरूर ने महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की सराहना करते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने दुनिया को नया नजरिया दिया जिससे भारत और साउथ अफ्रीका में क्रांति आई.
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की बात को लेकर कहा कि कौन कहता है भारत में 50 साल की उम्र में राजनेता का जन्म होता, 60 साल की उम्र में किशोरवस्था और 70 साल की उम्र में एक यूथ आइकन बनता है. थरूर ने सलाह रखते हुए कहा कि भारत को युवा राजनेताओं की अधिक जरूरत है. दुनिया में भारत तीसरे नंबर का सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन गया है, ऐसे में उन युवाओं के बिजनेस की शुरुआत में धन और अन्य तरह की सहायता करना सरकार का काम है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने आगे कहा कि पहले रोटी, कपड़ा और मकान को व्यक्ति की आम जरूरत माना जाता था. लेकिन अब ये तीन चीजों की जगह ब्रॉडबेंड और अवसरों ने ले ली है. शशि थरूर मजाकिया अंदाज के साथ तंज भऱे लहजे में कहा कि आज के समय में देश के युवाओं को 4 जी इंटरनेट की जरूरत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नहीं.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…