Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ITV Gandhi Mandela Peace Initiative: आईटीवी मंच से कांग्रेस सांसद शशि थरूर का पीएम पर तंज, बोले- युवाओं को मोदी नहीं 4G चाहिए

ITV Gandhi Mandela Peace Initiative: आईटीवी मंच से कांग्रेस सांसद शशि थरूर का पीएम पर तंज, बोले- युवाओं को मोदी नहीं 4G चाहिए

ITV Gandhi Mandela Peace Initiative: आईटीवी फाउंडेशन गांधी मंडेला पीस इनीशिएटिव कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नेल्सन मंडेला और महात्मा गांधी की तारीफ करते हुए कहा ''दोनों नेताओं ने दुनिया को नया नजरिया दिया जिससे भारत और साउथ अफ्रीका में क्रांति आई.''

Advertisement
ITV Gandhi Mandela peace initiative
  • July 11, 2019 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. महात्मा गांधी की 150वीं और नेल्सन मंडेला की 100वीं वर्षगांठ को लेकर आईटीवी फाउंडेशन गांधी मंडेला पीस इनीशिएटिव कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कई जरूरी मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के युवा पीएम नरेंद्र मोदी से ज्यादा 4 जी से जुड़े हैं. शशि थरूर ने महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की सराहना करते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने दुनिया को नया नजरिया दिया जिससे भारत और साउथ अफ्रीका में क्रांति आई.

कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की बात को लेकर कहा कि कौन कहता है भारत में 50 साल की उम्र में राजनेता का जन्म होता, 60 साल की उम्र में किशोरवस्था और 70 साल की उम्र में एक यूथ आइकन बनता है. थरूर ने सलाह रखते हुए कहा कि भारत को युवा राजनेताओं की अधिक जरूरत है. दुनिया में भारत तीसरे नंबर का सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन गया है, ऐसे में उन युवाओं के बिजनेस की शुरुआत में धन और अन्य तरह की सहायता करना सरकार का काम है.

कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने आगे कहा कि पहले रोटी, कपड़ा और मकान को व्यक्ति की आम जरूरत माना जाता था. लेकिन अब ये तीन चीजों की जगह ब्रॉडबेंड और अवसरों ने ले ली है. शशि थरूर मजाकिया अंदाज के साथ तंज भऱे लहजे में कहा कि आज के समय में देश के युवाओं को 4 जी इंटरनेट की जरूरत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नहीं.

Rahul Gandhi 10 Million On Twitter: राहुल गांधी ने ट्विटर पर 1 करोड़ फॉलोवर्स पूरे होने पर डाली पोस्ट, बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने कहा- इन्होंने भी आपको वोट नहीं दिया

Congress Leaders Resign: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा, मिलिंद देवड़ा, विवेक तन्खा और दीपक बाबरिया ने भी छोड़ा पद, लोकसभा चुनाव में हार की ली जिम्मेदारी

Tags

Advertisement