ITV Gandhi Mandela Peace Initiative 2019: गांधी मंडेला पीस इनिशिएटिव 2019 में डॉ. रमन भाई पटेल फाउंडेशन की संस्थापक तरीना पटेल ने आईटीवी नेटवर्क और संडे गार्जियन के संस्थापक कार्तिकेय शर्मा और बिलीफ फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. अनुराग बत्रा को साथ मिलकर काम करने के लिए धन्यवाद किया. तरीना पटेल ने आईटीवी के मंच को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि वे महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला जैसे दुनिया के महान नेताओं के विचारों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
नई दिल्ली. आईटीवी नेटवर्क ने महात्मा गांधी की 150वीं और नेल्सन मंडेला की 100वीं जयंती मनाने के लिए नई दिल्ली में गांधी-मंडेला पीस इनिशिएटिव कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में बिलीफ फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. अन्नुराग बत्रा, डॉ. रमनभाई पटेल फाउंडेशन की संस्थापक तरीना पटेल और आईटीवी नेटवर्क के प्रोमोटर और संस्थापक कार्तिकेय शर्मा मौजूद रहे. गांधी-मंडेला पीस इनिशिएटिव 2019 कार्यक्रम नई दिल्ली के इंपीरियल होटल में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक्ट्रेस तरीना पटेल ने महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के जीवन पर अपने विचार रखे.
मंच से संबोधित करते हुए तरीना ने कहा कि महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला पूरी दुनिया के लिए आइकन थे. दोनों नेताओं ने अपने क्षेत्र में कई बेहतरीन काम किए और जिन समस्याओं से लोग पीड़ित थे उन्हें मिटाने में अपना पूरा जीवन बिता दिया. गांधी और मंडेला ने दुनिया को इन समस्याओं का हल बताया.
तरीना पटेल ने विविधता, समावेश, लैंगिक समानता और महिला अधिकारों के बारे में भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि वह गांधी-मंडेला पीस इनिशिएटिव को आगे बढ़ाने के लिए अनुराग बत्रा और कार्तिकेय शर्मा के साथ मिलकर काम करने में गर्व महसूस हो रहा है. साथ ही इस अच्छे काम में उनका सहयोग करने के लिए डॉ. बत्रा और कार्तिकेय शर्मा को धन्यवाद किया.
https://www.youtube.com/watch?time_continue=89&v=A2d8FfSSW7k
आपको बता दें कि गांधी-मंडेला पीस इनिशिएटिव कार्यक्रम में देश-दुनिया के कई नेताओं ने एक मंच पर आकर अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम में कई प्रेरक वक्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के जीवन मूल्यों और शिक्षाओं और सीख को साझा किया. साथ ही बताया कि विश्व के दो महान नेताओं के विचार वर्तमान की युवा पीढ़ी के लिए काफी प्रेरक साबित होंगे.