दिल्ली की तेज बारिश और बढ़ते यमुना जल स्तर की वजह से पलायन करने को मजबूर हुए लोगों की मदद के लिए आईटीवी फाउंडेशन राहत कैंप लगाया और लोगों के बीच खाने का सामान और दवाईयां बांटी.
नई दिल्ली: यमुना नदी में पानी बढ़ने से आसपास रहे लोगों को हो रही भारी परेशानी के बीच पीड़ित लोगों की मदद के लिए आईटीवी फाउंडेशन आगे बढ़ा. SVCT एनजीओ के सहयोग से आईटीवी फाउंडेशन 29 जुलाई को यमुना किनारे रह रहे उन लोगों के बीच पहुंचा जो यमुना में जलस्तर बढ़ने के बाद वहां से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. SVCT ग्रुप के साथ मिलकर आईटीवी फाउंडेशन ने यहां राहत कैंप लगाया और लोगों को खाने का सामान और दवाईयां बांटी.
आईटीवी फाउंडेशन की चेयरमैन ऐश्वर्या शर्मा ने इस इलाके में रह रहे करीब 100 परिवारों को खाने के पैकेट और फल बांटे. इसके अलावा लोगों में बुखार, उल्टी-दस्त, संक्रमण और त्वचा संबंधी इनफेक्शन और हड्डियो में दर्द की दवाईयों का भी वितरण किया गया.
इसके अलावा आयरन की गोलियां, मल्टीविटामिन टैबलेट, कैल्शियम की गोलियां, कफ सिरफ, बैंड एड, सैवलॉन. डेटॉल साबुन और ओआरएस के पैकेटों का भी वितरण किया गया. बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए आटीवी फाउंडेशन की तरफ से ये पहल की गई थी ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहायता पहुंचाई जा सके.
सीसीटीवी कैमरे की एलजी रिपोर्ट फाड़कर बोले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल- यह जनता की मर्जी