मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में भी इंडिया ब्लॉक की लीड करने की क्षमता है।
नई दिल्ली। कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता मणिशंकर अय्यर इस वक्त सुर्खियों में हैं। अय्यर ने हालिया दिनों में कई इंटरव्यू दिए हैं, जिसमें उन्होंने बड़े खुलासे किए हैं। इस बीच इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अय्यर ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व का लेकर बड़ी बात कही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने के बारे में ना सोचकर दूसरे नेताओं को मौका देना चाहिए।
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में भी इंडिया ब्लॉक की लीड करने की क्षमता है। कांग्रेस को दूसरे नेताओं को गठबंधन की अगुआई करने का मौका देना चाहिए।
अय्यर ने इंटरव्यू में आगे कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व कौन कर रहा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं की जगह हमेशा महत्वपूर्ण रहेगी। उनका स्थान इंडिया गठबंधन में हमेशा अहम रहेगा। इसके साथ ही अय्यर ने सोनिया गांधी से अपने रिश्तों को लेकर भी बात की है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को लगता है कि मैं एक बेलगाम तोप हूं। पहले जब गांधी और नेहरू के हाथ में कांग्रेस थी तब बेलगाम तोप को बहुत उपयोगी माना जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसके साथ ही अय्यर ने कहा कि सक्रिय राजनीति के लिए अब मैं बूढ़ा हो चुका हूं।
अय्यर ने इंटरव्यू में कांग्रेस और बीजेपी की तुलना भी की है। उन्होंने कहा कि हर पार्टी का अपना-अपना कल्चर होता है। जैसे आप बीजेपी में रहते हुए पीएम मोदी की आलोचना नहीं कर सकते हैं, वहां आपको सिर्फ तारीफ करनी होगी। इसी तरह का कल्चर कांग्रेस में भी काफी वक्त तक रहा है। लेकिन कांग्रेस में कभी बीजेपी की तरह गुलामी नहीं रही है।
मुस्लिम कट्टरपंथियों ने राहुल-प्रियंका को वायनाड जिताया! कांग्रेस के सहयोगी ने ही खोला राज