नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहते हैं. अपने विपक्षियों को जवाब देने में भी वे आगे रहते हैं. हाल ही में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के मुद्दे पर टीडीपी बीजेपी से अलग हुई है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के साथ कुछ ऐसा करते नजर आ रहे हैं कि आप भी हंस देंगे. दरअसल पीएम मोदी एक मंच पर चंद्रबाबू नायडू को पब्लिक के सामने ही हाथ पकड़कर सीट पर बिठा रहे हैं. हालांकि चंद्रबाबू नायडू वहां बैठने से कतरा रहे हैं लेकिन पीएम मोदी उन्हें बिठाने में कामयाब हो जाते हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले का है या बाद का. इस वीडियो को आम आदमी पार्टी के ग्रुप आप का कश्यप द्वारा फेसबुक पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ”विडियो देखते ही यकीन नहीं हुआ ! ऐसे किया गया था गठबंधन तो टूटना ही था ! कब तक चलेगी ज़बरदस्ती !” इस कैप्शन के साथ वीडियो शेयर करने का मकसद निश्चित तौर पर तंज कसना है. अभी हाल ही में टीडीपी ने एनडीए से नाता तोड़कर अपने दो सांसदों का केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दिला दिया है.
बता दें कि 2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने एक के बाद एक राज्यों में सरकार बनाई है. इतिहास में पहली बार किसी पार्टी ने सर्वाधिक राज्यों में अपने समर्थन से या अकेले सरकार बनाई है. हालांकि अभी आंध्र प्रदेश से बीजेपी के लिए झटका लगा है. यहां सत्ताधारी तेलगू देशम पार्टी ने एनडीए से नाता तोड़ लिया है. बीजेपी की तमाम कोशिशों के बावजूद आंध्र प्रदेश के सीएम और टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए से नाता तोड़ लिया है.
चंद्रबाबू नायडू की चाल..कहीं 2019 चुनाव से पहले BJP के लिए खतरे का संकेत तो नहीं?
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…