Inkhabar logo
Google News
ITR Refund: आयकर रिटर्न फाइल करते ही आया रिफंड, जानें क्या है पूरा माजरा

ITR Refund: आयकर रिटर्न फाइल करते ही आया रिफंड, जानें क्या है पूरा माजरा

नई दिल्ली: आयकर रिटर्न फाइल की अंतिम तरीक 31 जुलाई 2023 है. एक व्यक्ति ने आयकर रिटर्न फाइल करते ही शाम तक रिफंड मिलने पर आश्चर्य जताते हुए ट्वीट किया.

पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा से #IncomeTaxReturn फ़ाइल कर रहा हूँ… इस दौरान कई बार #REFUND भी क्लेम किये.. पर ऐसा कभी अनुभव नहीं किया जो आज किया..

आज सुबह ही अपना एसेसमेंट इयार 23-24 का रिटर्न फाइल किया और शाम होते होते मेरे बैंक अकाउंट में #REFUND भी जमा हो गया..

क्या आप… pic.twitter.com/Mw41HkG043

— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) July 27, 2023

विस्तार

दिल्ली के एक पत्रकार निर्णय कपूर ने ट्वीटर अकाउंट पर अपना अनुभव साझा करते हुआ आईटीआर रिफंड की इस घटना की जानकारी दी. इनकम टैक्स रीटर्न फाइल करते ही रिफंड बैंक खाते में जमा होने से पत्रकार को बहुत आश्चर्य हुआ. निर्णय ने जानकारी देते हुआ कहा कि वह पिछले 2 दशकों से भी अधिक समय से आयकर रिटर्न फाइल कर रहे हैं लेकिन ऐसा अनुभव उन्हें पहली बार हुआ. वित्त वर्ष 2023-2024 का रिटर्न 27 जुलाई 2023 को फाइल करने पर पत्रकार को उसी दिन रिफंड प्राप्त हो गया.

निर्णय ने कहा कि कौतूहल वश उन्होंने कई चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और तकनीकी जानकारों से इस बारे में बात की और उनमें से कुछ लोगों ने मज़ाक करते हुआ उन्हें दोबारा अच्छे से जाँच करने की सलाह दी. तकनीकी जानकारों से विस्तार में चर्चा करते समय उन्हें जानकारी मिली कि ” पिछले कुछ सालों में आयकर रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया में ऑटोमेशन आ जाने से CPC बैंगलुरु की प्रणाली में तेज़ी आयी है”.

केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र (CPC) बेंगलुरु

यकर रिटर्न फाइल करने के बाद यह आयकर विभाग के पास जांच के लिए पहुंचता है, जांच और प्रोसेसिंग की यह प्रक्रिया केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र (CPC) बेंगलुरु में होती है. सीपीसी बेंगलुरु की इस प्रक्रिया में ऑटोमेशन और मशीन के इंटरफेस से सिस्टम में काफ़ी तेज़ी और पारदर्शिता आई है. जिस रिफंड की प्रक्रिया में महीनो लग जाते थे वहीं यह सारा काम लगभग 15 दिन से 1 महीने में पूर्ण हो जाता है. यह आयकर विभाग में आए अच्छे और बेहतर बदलाव को दर्शाता है.

Tags

CPC BangloreIncome Taxincome tax departmentIncome Tax ReturnITRITR Refund
विज्ञापन