ITBP Recruitment 2018: आईटीबीपी ने कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एसआई और एएसआई पोस्ट के लिए मांगे आवेदन

ITBP Recruitment 2018: भारत-तिब्बती सीमा पुलिस ने आईटीबीपी भर्ती 2018 के तहत कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर की 390 वैकेंसियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती में शामिल होने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 अक्टूबर 2018 है. उम्मीदवार आईटीबीपी भर्ती से संबंधित आवश्यक जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
ITBP Recruitment 2018: आईटीबीपी ने कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एसआई और एएसआई पोस्ट के लिए मांगे आवेदन

Aanchal Pandey

  • August 18, 2018 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ITBP Recruitment 2018: भारत-तिब्बती सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने आईटीबीपी भर्ती 2018 के लिए अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार आईटीबीपी 390 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर वैकेंसियों के लिए भर्ती कर रहा है. योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार 4 सितंबर 2018 से पहले इन पदों के लिए आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए अपने आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 3 अक्टूबर 2018 है. आईटीबीपी भर्ती 2018 के संबंध में योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण जैसे हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.

आईटीबीपी भर्ती 2018
संगठन का नाम:- इंडो तिब्बती सीमा पुलिस
पदों का नाम:- कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर
रिक्तियों की संख्या:- 390
श्रेणी:- पुलिस जॉब्स
नौकरी स्थान:- पूरे भारत में

आईटीबीपी भर्ती 2018 कांस्टेबल महत्वपूर्ण तिथियां

विज्ञापन दिनांक: 4 सितंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 4 सितंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 3 अक्टूबर 2018

आईटीबीपी वैकेंसी  कांस्टेबल 2018
पदों का नाम और वैकेंसियों की संख्या
कांस्टेबल (टेलीकॉम)- 218 (पुरुष -185, महिला -33)
हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम)- 155 (पुरुष -132, महिला -23)
सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम)- 17 (पुरुष -14, महिला-03)
कुल 390

आईटीबीपी भर्ती 2018-19 पात्रता मानदंड
आईटीबीपी पुलिस भारती 2018 शैक्षिक योग्यता
कांस्टेबल: 10 वीं कक्षा या मैट्रिक या माध्यमिक परीक्षा प्रमाणपत्र या इसकी समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण की हो
हेड कांस्टेबल: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से स्नातक
सब इंस्पेक्टर: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से स्नातक

आईटीबीपी भर्ती 2018-19: वेतनमान-

सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम) – 35,400 – 1,12,400/ – प्रति माह
हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम) – 25,500 – 81,100/ – प्रति माह
कांस्टेबल (टेलीकॉम)- 21,700 – 69,100/ – प्रति माह

आईटीबीपी के बारे में-
भारत-तिब्बती सीमा बल की स्थापना 24 अक्टूबर 1962 को की गई थी. ये भारतीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है. आईटीबीपी को भारत और चीन के बॉर्डर पर अरुणाचल प्रदेश में कराकोरम रेंज से जैकप ला तक तैनात किया गया है. भारत-तिब्बती पुलिस एएसआई, एचसी, एसआई और कॉन्स्टेबल की 390 रिक्तियों के लिए योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित करती है.

CBSE CTET Exam 2018: सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 27 अगस्त तक करें आवेदन

DU UG SOL admission 2018: दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी ओपन कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

Tags

Advertisement