नई दिल्ली: पिछले दिनों दुनिया के ताकतवार देशों के ग्रुप G-7 के समिट की मेजबानी करने वाले इटली से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां पर भारतीय मजदूर को गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उसे सड़क पर छोड़ दिया गया. जिसके बाद उसकी जान चली गई. फिर मामले ने तूल पकड़ा तो इटली की श्रम मंत्री मरीना काल्डेरोन को संसद में आकर बयान देना पड़ गया. मंत्री ने इस घटना को बर्बर बताया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतनाम सिंह नाम का भारतीय शख्स ग्रामीण इलाके के एक खेत में काम करता था. इस दौरान सोमवार को घास काटते वक्त शख्स का हाथ कट गया. जिसके बाद खेत में काम करने वाले उसके सहयोगी उसे सड़क पर छोड़कर चले गए. बाद में सतनाम की पत्नी और उसके दोस्तों ने घटना की खबर पुलिस को दी. फिर उसे एयर एंबुलेंस के जरिए रोम के एक अस्पताल ले जाया है. हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों की बावजूद सतनाम को बचाया नहीं जा सका.
वहीं, जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो जॉर्जिया मेलोनी सरकार में श्रम मंत्री मरीना काल्डेरोन ने संसद में आकर बयान दिया. उन्होंने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाके में दुर्घटना का शिकार हुए भारतीय कृषि मजदूर को गंभीर परिस्थितियों में छोड़कर जाना बर्बरता का एक सच्चा कृत्य है. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को अंजाम भुगतना होगा. फिलहाल अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.
एंकर पति ने रेप के लिए पीड़िता को ही ठहाराया दोषी… मेलोनी ने एक झटके में दे दिया था तलाक
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…