नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी अब ‘भारत न्याय यात्रा’ करने वाले हैं. पिछले साल सितंबर से लेकर इस साल 14 जनवरी तक हुई भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद अब राहुल इस नई यात्रा को करने जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल की यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि अच्छा होगा अगर राहुल गांधी न्याय यात्रा निकालने की जगह पर ज्ञान यात्रा निकालें. बता दें कि कांग्रेस ने कहा है कि ‘भारत न्याय यात्रा’ लोगों को सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने के लिए है. मालूम हो कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई थी, जो कि कश्मीर में जाकर खत्म हुई थी। इस यात्रा में राहुल ने दक्षिण से उत्तर का सफर किया था.
राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा की शुरुआत पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर से होगी, जो पश्चिम में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जाकर खत्म होगी. इस तरह राहुल गांधी भारत न्याय यात्रा में पूर्व से पश्चिम की तरफ सफर करने वाले हैं. पूरी यात्रा में 6200 किलो मीटर सफर तय किया जाएगा. अधिकतर यात्रा बस के जरिए ही कवर की जाएगी, मगर कहीं-कहीं राहुल पैदल भी सफर करेंगे. भारत न्याय यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण बताया गया है, जिसकी शुरुआत 14 जनवरी से होगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 14 जनवरी को मणिपुर में भारत न्याय यात्रा को झंडी दिखाएंगे. इस तरह यात्रा की आधिकारिक तौर पर शुरुआत होगी. यह यात्रा 20 मार्च को मुंबई में जाकर खत्म होगी. भारत न्याय यात्रा 14 प्रदेश के 85 जिलों से होकर गुजरेगी. जानकारी के मुताबिक मणिपुर, नागालैंड, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मेघालय, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीगढ़, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से भारत न्याय यात्रा गुजरेगी.
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…