नई दिल्ली: मौसम विभाग द्वारा एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय में सक्रिय होने के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में बरसात की संभावना है. इससे चिलचिलाती गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
मार्च का केवल आधा महीना ही बीता है और गर्मी ने लोगों का बुराहाल करना शुरू कर दिया है. दक्षिण और पश्चिमी तटीय राज्यों के कई स्थानों पर पारा 35 के पार जा चुका है. इसी के चलते राहत भरी खबर सामने आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान लगाया है. इसका असर कम से कम दो दिनों तक रहेगा जिसके कारण 15 से 17 मार्च तक कई राज्यों में बरसात का अनुमान लगाया गया है.
पूर्वानुमान के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी हिमालय और दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 मार्च यानि आज हल्की बारिश की संभावना है. वहीं दूसरी ओर झारखंड, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में बरसात होने की उम्मीद है.
बता दें कि, राजस्थान में एक बार फिर से मौसम बदलने के आसार दिखे है. मंगलवार यानी 14 मार्च को अलवर, सीकर और भरतपुर में बरसात हुई. वहीं कई स्थानों पर ओले और बिजली के गिरने की भी जानकारी मिली है. वहीं आज बुधवार को भी राजस्थान के कई इलाकों पर बारिश होने की संभावना है.
राजधानी दिल्ली में लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, अब इस गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार 17 से 20 मार्च के बीच दिल्ली में रोज बरसात होने की उम्मीद नज़र आ रही है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज बुधवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे.
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…