Weather Today: 24 राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जानें दिल्ली-UP समेत बिहार का हाल

नई दिल्ली: IMD की मानें तो देश में मानसून धीरे-धीरे पंजाब और गुजरात की ओर आगे बढ़ रहा है जहां देश के पूर्वी, मध्य, उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी राज्यों में अगले पांच दिनों के लिए मानसून के सक्रिय होने का अनुमान है. इस दौरान भारत के 24 राज्यों का मौसम बदलेगा और बारिश होगी. इन राज्यों में उत्तर पश्चिम के राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा शामिल है जहां बारिश होने की संभावना है. मध्य भारत के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा श्चिम भारत के गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

इन राज्यों में अलर्ट

दक्षिण भारत की बात करें तो यहां मौसम विभाग ने कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में बारिश होने का अनुमान लगाया है. उत्तर पूर्वी भारत में यही स्थिति पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम में रहेगा जहां भारी बारिश हो सकती है.

यूपी का हाल

गुरुवार 29 जून से उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट लेगा जहां 1 जुलाई तक पूरे राज्य में बारिश होने के आसार हैं. 2 और 3 जुलाई के दिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. वहीं बुधवार यानि 28 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य वर्षा होगी. पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो प्रदेश में कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से सामान्य बारिश दर्ज़ की गई है. कई स्थानों पर भारी बारिश भी देखी जा रहे है जिस बीच ललितपुर में सबसे अधिक नौ सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज़ की गई है.

बिहार को करना होगा इंतज़ार

बिहार में बढ़ती गर्मी से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी है जहां बिहार में मानसून की वजह से जल्द ही बारिश होगी हालांकि राज्य के अधिकांश इलाकों में अगले तीन दिनों के लिए बारिश की अनुकूल स्थिति नहीं है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो इस साल बिहार में बारिश का पिछले 122 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है. जून में इस साल बिहार में अधिक वर्षा होने का अनुमान जताया गया है. हालांकि जून में अब तक पूरे राज्य में 28.6 मिलीमीटर ही बारिश दर्ज़ की गई है.

 

Tags

bihar rainbihar weatherhindi newsIt will rain in 24 statesknow the condition of Bihar including Delhi-UPmonsoonNews in HindirainRain Alertrain daterain forecastUP WeatherweatherWeather Newsweather updateswhen will it rain in UPबारिशबारिश अलर्टबारिश की तारीखबारिश पूर्वानुमानबिहार बारिशबिहार मौसममॉनसूनमौसममौसम अपडेट्समौसम समाचारयूपी मौसमयूुपी में कब होगी बारिश
विज्ञापन