बहुत देर हुई है, अब सरकार को…. मणिपुर पहुंचे कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्र से की ये अपील

इम्फाल। विपक्षी महागठबंधन ‘INDIA’ के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर का दौरा किया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता 4 राहत शिविरों में पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की. इस बीच सांसदों के समूह में शामिल कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मीडिया से बात की. कांग्रेस सांसद गोगोई ने कहा कि पहले ही बहुत देर हो चुकी है, अब सरकार को संसद में इस मामले पर चर्चा करनी चाहिए. मणिपुर में स्थिति को फिर से सामान्य करने के लिए सरकार को एक रोडमैप देना होगा. हम सभी विपक्षी लोग सरकार की योजना को सुनना चाहते हैं और अपना सुझाव भी देना चाहते हैं.

कल राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि विपक्षी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने आज 4 राहत शिविरों का दौरा किया है. हम चुराचांदपुर केे 2, इम्फाल के एक और मोइरांग के एक राहत शिविर गए. पीड़ितों ने मुलाकात के दौरान बताया कि यहां हर कोई शांति से रहना चाहता है. वो अपना जीवन बनाना चाहता है. हम कल मणिपुर की राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. सांसद गोगोई ने कहा कि हम मणिपुर के लोगों की अपेक्षाओं को समझने के लिए यहां पर आए हैं. हम यहां मिले अनुभव को संसद में साझा करेंगे.

सरकार सभी दलों से बातचीत करें

गौरव गोगोई ने आगे कहा कि INDIA गठबंधन के नेता लगातार मणिपुर का दौरा कर रहे हैं. हमने हमेशा कहा है कि एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मणिपुर का दौरा करे. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे तो हमें इसका हिस्सा बनने में काफी खुशी होगी. गोगोई ने कहा कि अंत में हम यही चाहते हैं कि मणिपुर में शांति स्थापित हो. सरकार पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड और तमिलनाडु समेत सभी राज्यों के राजनीतिक दलों से इस बारे में बातचीत करें.

मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचे INDIA गठबंधन के नेता, हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात

Tags

"manipur violenceAdhir ranjan ChowdhurybjpChurachandpurcongressgaurav gogoiGaurav Gogoi NewsImphalimphal violenceIndia
विज्ञापन