CM खट्टर बोले हथिनी कुंड बैराज से पानी रोकना मुश्किल, राजनीति न करें

चंडीगढ़। हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ने जाने को लेकर सियासत तेज हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है हथिनी कुंड बैराज से ज्यादा पानी छोड़ा गया है. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस वक्त जो बाढ़ आई है वो एक प्राकृतिक आपदा है, इस पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. पहाड़ी राज्यों में भी जो बारिश हुई है, उसका काफी प्रभाव हमारी नदियों पर पड़ा है.

सबसे ज्यादा हरियाणा प्रभावित है

सीएम खट्टर ने कहा कि यमुना में पहले 1 लाख क्यूसेक पानी था, लेकिन अगले दिन ये अचानक 3.70 लाख क्यूसेक हो गया. जिसके बाद हमे पानी छोड़ना पड़ा. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक हथिनी बैराज से पानी के छोड़ने जाने का सवाल है, हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बताया है कि बैराज में एक सीमित मात्रा में पानी को नियंत्रित कर सकते हैं. बैराज की क्षमता 1 लाख क्यूसेक पानी की है, उससे अधिक जो भी पानी होगा उसे रोकना काफी मुश्किल है. वहां से पानी छोड़ने के बाद सबसे पहले हरियाणा खुद प्रभावित हुआ है. हमारे कुछ ज़िलों के बाद दिल्ली आता है. इससे हम खुद प्रभावित हैं. उन्हें (अरविंद केजरीवाल) इस प्रकार की बातें नहीं करनी चाहिए कि पानी ज्यादा छोड़ा गया है.

राजधानी दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात

बता दें किराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. दिल्ली के कई हिस्से जलमग्न हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आईटीओ पहुंचे. यहां उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की इमारत के पास क्षतिग्रस्त नाले का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना भी मौजूद रहीं.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने क्या कहा?

बाढ़ के हालात का जायजा लेने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कारण से पानी आ रहा है, जैसे ITO पर यहां नाले के क्षतिग्रस्त होने की वजह से पानी आया है. कहीं पर यमुना के कारण पानी आया है. अब लोगों को राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. धीरे-धीरे पानी नीचे जा रहा है. अभी फिलहाल जलस्तर 208.38 तक आ गया है.

दिल्ली ही नहीं लोनी-नोएडा-गाज़ियाबाद में भी गहराया संकट, बाढ़ से बढ़ी परेशानी

Tags

delhi cm Arvind KejriwalDelhi flood updates 2023delhi floodsDelhi floods updateGKharyana cm manohar lal khattarHathini Kund BarrageHathni Kund BarrageHathni Kund Barrage construction detailsHathni Kund Barrage facts
विज्ञापन