चंडीगढ़। हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ने जाने को लेकर सियासत तेज हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है हथिनी कुंड बैराज से ज्यादा पानी छोड़ा गया है. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस वक्त जो बाढ़ आई है वो एक प्राकृतिक आपदा है, इस पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. पहाड़ी राज्यों में भी जो बारिश हुई है, उसका काफी प्रभाव हमारी नदियों पर पड़ा है.
सीएम खट्टर ने कहा कि यमुना में पहले 1 लाख क्यूसेक पानी था, लेकिन अगले दिन ये अचानक 3.70 लाख क्यूसेक हो गया. जिसके बाद हमे पानी छोड़ना पड़ा. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक हथिनी बैराज से पानी के छोड़ने जाने का सवाल है, हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बताया है कि बैराज में एक सीमित मात्रा में पानी को नियंत्रित कर सकते हैं. बैराज की क्षमता 1 लाख क्यूसेक पानी की है, उससे अधिक जो भी पानी होगा उसे रोकना काफी मुश्किल है. वहां से पानी छोड़ने के बाद सबसे पहले हरियाणा खुद प्रभावित हुआ है. हमारे कुछ ज़िलों के बाद दिल्ली आता है. इससे हम खुद प्रभावित हैं. उन्हें (अरविंद केजरीवाल) इस प्रकार की बातें नहीं करनी चाहिए कि पानी ज्यादा छोड़ा गया है.
बता दें किराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. दिल्ली के कई हिस्से जलमग्न हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आईटीओ पहुंचे. यहां उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की इमारत के पास क्षतिग्रस्त नाले का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना भी मौजूद रहीं.
बाढ़ के हालात का जायजा लेने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कारण से पानी आ रहा है, जैसे ITO पर यहां नाले के क्षतिग्रस्त होने की वजह से पानी आया है. कहीं पर यमुना के कारण पानी आया है. अब लोगों को राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. धीरे-धीरे पानी नीचे जा रहा है. अभी फिलहाल जलस्तर 208.38 तक आ गया है.
दिल्ली ही नहीं लोनी-नोएडा-गाज़ियाबाद में भी गहराया संकट, बाढ़ से बढ़ी परेशानी
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…