Inkhabar logo
Google News
शिंदे का दोबारा CM ही नहीं विधायक भी बनना मुश्किल! उद्धव ने सामने खड़ा कर दिया बाहुबली उम्मीदवार

शिंदे का दोबारा CM ही नहीं विधायक भी बनना मुश्किल! उद्धव ने सामने खड़ा कर दिया बाहुबली उम्मीदवार

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 65 उम्मीदवारों के नाम हैं. सूची में वर्ली विधानसभा सीट से फिर से आदित्य ठाकरे को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, ठाणे की सीट से राजन विचारे को टिकट मिला है.

एकनाथ शिंदे के खिलाफ इस नेता को दिया टिकट

उद्धव की शिवसेना ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. शिवसेना (यूबीटी) ने शिंदे की सीट कोपरी पाचपखाड़ी से केदार दिघे को टिकट दिया है. बता दें कि केदार दिघे कभी शिंदे के करीबी हुआ करते थे. एकनाथ शिंदे के राजनीतिक गुरु आनंद दिघे को केदार का भी पॉलिटिकल मेंटॉर बताया जाता है.

MVA के तीनों दल बराबर सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

उधर, महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन-महा विकास अघाड़ी ने विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. सीट बंटवारे के मुताबिक एमवीए में शामिल तीनों पार्टियां- शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी 85-85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. बाकी बची सीटें अन्य दलों को दी जाएंगी. जिसमें समाजवादी पार्टी और माकपा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लेकर शिवेसना की पहली लिस्ट जारी, इस सीट से ताल ठोकेंगे CM एकनाथ शिंदे

Tags

eknath shindeinkhabarMaharashtra Assembly electionsShiv Sena (UBT)Uddhav Thackeray
विज्ञापन