उदयपुर: मानसून घूमने के लिए सब से अच्छा मौसम माना जाता हैं। अक्सर इस मौसम में लोग पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं लेकिन पहाड़ों पर जाने के लिए ये मौसम खतरनाक भी हो सकता है, यहां बरसात में अक्सर लैंडस्लाइड होने का खतरा बना ही रहता हैं, नदियों में ज्यादा जलस्तर बढ़ने का भी खतरा रहता है, गर्मियों और मानसून में लोग पहाड़ों पर घूमना पसंद करते हैं ताकि उन्हें गर्मी का एहसास भी ना हो और छुट्टियाँ भी अच्छे से बीत जाए। पहाड़ों के अलावा कुछ ऐसी भी जगहें हैं जहां ना सिर्फ नेचर की ख़ूबसूरती है बल्कि उसका इतिहास भी छुपा हुआ हैं। जैसे की राजस्थान जहाँ प्रकृति की खूबसूरती के साथ इतिहास की कई कहानियां जुडी हैं। अगर आप भी छुट्टियों में जाना चाहते हैं तो आप इन जगहो को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
माउंट आबू राजस्थान का एकेला हिल स्टेशन हैं, जो कि बहुत सुन्दर हैं। यहां आप दिलवाड़ा जैन मंदिर, नक्की झील, सनसेट पॉइंट, टॉड रॉक, अचलगढ़ फोर्ट माउंट आबू, अचलेश्वर महादेव जी का मंदिर और माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी देखने के लिए जा सकते हैं. यहां मानसून के मौसम में बहुत ही हरियाली रहती हैं। यहाँ आप आपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं।
चित्तौड़गढ़ और जयपुर दोनों ही जगह महलों और उन पर की गयी कारीगरी के लिए मशहूर हैं | पूरे भारत में यहां के किलों का नाम है | मानसून में इन किलों से पूरे शहर का नज़ारा दिखता है। चित्तौड़गढ़ में विजय स्तंभ और रानी पद्मिनी का महल भी घूमने जा सकते हैं और वहीँ जयपुर में आमेर का किला, जल महल और पाना मीणा का कुंड घूमने जा सकते हैं।
झीलों का शहर उदयपुर भी मानसून के समय घूमने के लिए काफी अच्छा है। मासून में झीलें और हरियाली शहर की खूबसूरती को और भी निखार देती हैं। आप यहां पर पिछोला झील, जग मंदिर, दूध तलाई उदयपुर और सिटी पैलेस उदयपुर घूमने के लिए जा सकते हैं। सिटी पैलेस कई किलों का समूह है, इस कॉम्प्लेक्स में एक मुख्य पैलेस है जिसे गार्डन पैलेस के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा यहां शीश महल, मोती महल, दिलकुश महल और फतेह प्रकाश पैलेस भी हैं।
कैसे होती है महंगाई दर की गणना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक में अंतर समझें
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…