इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल में आज से खेल मंत्रियों का चिंतन शिविर शुरू हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने शिविर के उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस साल खेल मंत्रियों का चिंतन शिविर मणिपुर की धरती पर हो रहा है। पूर्वोत्तर से निकलकर बहुत सारे खिलाड़ियों ने मेडल जीते हैं और देश का नाम रोशन किया है।
इंफाल में आयोजित युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रियों के शिविर को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि देशभर से मणिपुर आए खेल मंत्री यहां से काफी कुछ सीखकर वापस जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में भारत के खिलाड़ियों ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि खेल प्रतिस्पर्धाओं को लेकर हमारे देश के खेल मंत्रालय को अलग अप्रोच से कार्य करना होगा। हर प्रतियोगिता के लिए हमें अलग रणनीति बनानी होगी। इसके साथ ही स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पोर्टस ट्रेनिंग पर भी ध्यान देना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रतिस्पर्धाएं होनी चाहिए।
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।