मणिपुर की धरती पर खेल मंत्रियों का चिंतन शिविर होना खुशी की बात- पीएम मोदी

इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल में आज से खेल मंत्रियों का चिंतन शिविर शुरू हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने शिविर के उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस साल खेल मंत्रियों का चिंतन शिविर मणिपुर की धरती पर हो रहा […]

Advertisement
मणिपुर की धरती पर खेल मंत्रियों का चिंतन शिविर होना खुशी की बात- पीएम मोदी

Vaibhav Mishra

  • April 24, 2023 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल में आज से खेल मंत्रियों का चिंतन शिविर शुरू हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने शिविर के उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस साल खेल मंत्रियों का चिंतन शिविर मणिपुर की धरती पर हो रहा है। पूर्वोत्तर से निकलकर बहुत सारे खिलाड़ियों ने मेडल जीते हैं और देश का नाम रोशन किया है।

मणिपुर से काफी सीखकर जाएंगे खेल मंत्री

इंफाल में आयोजित युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रियों के शिविर को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि देशभर से मणिपुर आए खेल मंत्री यहां से काफी कुछ सीखकर वापस जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में भारत के खिलाड़ियों ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है।

स्थानीय स्तर पर ज्यादा प्रयास करने होंगे

पीएम मोदी ने आगे कहा कि खेल प्रतिस्पर्धाओं को लेकर हमारे देश के खेल मंत्रालय को अलग अप्रोच से कार्य करना होगा। हर प्रतियोगिता के लिए हमें अलग रणनीति बनानी होगी। इसके साथ ही स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पोर्टस ट्रेनिंग पर भी ध्यान देना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रतिस्पर्धाएं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement