Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अपमान करना बन गई है आदत… Rahul Gandhi के US बयान पर धर्मेंद्र प्रधान का वार

अपमान करना बन गई है आदत… Rahul Gandhi के US बयान पर धर्मेंद्र प्रधान का वार

नई दिल्ली: एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी का विदेश दौरे पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस नेता इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं विदेश में दिए गए बयान को लेकर भारत में राजनीति तेज हो गई है जहां केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर […]

Advertisement
अपमान करना बन गई है आदत… Rahul Gandhi के US बयान पर धर्मेंद्र प्रधान का वार
  • June 2, 2023 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद राहुल गांधी का विदेश दौरे पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस नेता इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं विदेश में दिए गए बयान को लेकर भारत में राजनीति तेज हो गई है जहां केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

‘देश के मंच का करें इस्तेमाल’

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस के दिग्गज नेता द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि समझ नहीं आता है कि राहुल गांधी और कांग्रेस की लड़ाई बीजेपी से है या पूरे देश से. इसके अलावा उन्होंने विदेश में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयानों पर उन्हें माफीमांगने को कहा है. धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी को देश के अंदर ही मंचों का इस्तेमाल कर भाजपा से लड़ने की सलाह भी दी है. उन्होंने कहा है कि देश का अपमान करना अब राहुल गांधी की आदत बन गई है. धर्मेंद्र प्रधान ने इस संबंध में अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी साझा किया है.

ट्वीट में कहा ये

केंद्रीय मंत्री ने जो ट्वीट किया है उसमें वह लिखते हैं, आज जब पूरी दुनिया में भारत की साख नई ऊँचाइयों को छू रही है, दुनिया भारत की तरफ आशाओं से देख रही है, ऐसे समय में राहुल गांधी का विदेशी धरती से भारत को कमतर दिखाने वाले बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

गौरतलब है कि पहले भी राहुल गांधी का विदेश दौरा काफी चर्चा में रहा है. बीते दिनों उन्होंने अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान भारत में लोकतंत्र को लेकर विवादित बयां दिया था. उस समय उन्होंने प्रवासी भारतियों को बात करते हुए कहा था कि देश में बोलने की आज़ादी नहीं है. उस समय भी राहुल गांधी के इस बयान पर माफ़ी की मांग उठी थी. एक बार फिर राहुल गांधी के बयान को लेकर माफ़ी मांगने की मांग उठाई जा रही है. बहरहाल इस समय कांग्रेस नेता अपने अमेरिका दौरे पर हैं और अमेरिका में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी ले रहे हैं. अपने अमेरिका दौरे के दौरान उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई जैसे कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल भी उठाए हैं.

राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं

Advertisement