नई दिल्ली. भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (ISRO) आज 11 दिसंबर को दोपहर बाद 3 बजकर 25 मिनट पर ताकतवर राडार इमेजिंग सैटेलाइट रीसैट-2बीआर1 (RiSAT-2BR1) को लॉन्च करने जा रहा है. आज की लॉन्चिंग के साथ ही ISRO का नया रिकॉर्ड, 20 साल में 319 विदेशी उपग्रह करने का हो जाएगा. इस सैटेलाइट के लॉन्च होने के बाद देश की सीमाओं पर नजर रखना काफी आसान होगा. सैटेलाइट रीसैट-2बीआर1 की सबसे बड़ी खूबी ये है कि ये बारिश और रात में भी काम करेगा. घने बादल होने के बावजूद ये देश की सीमाओं की स्पष्ट तस्वीर ले सकेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि इस सैटेलाइट के लॉन्च होने के बाद ये चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा. इसलिए इसे भारत का खुफिया उपग्रह भी कहा जा रहा है. आइए हम आपको बताते हैं कि इसरो द्वारा लॉन्च किए जाने वाले इस सैटेलाइट का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
LIVE प्रसारण देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इसरो इस सैटेलाइट को आंध्र प्रदेश स्थिति श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से RISAT-2BR1सैटेलाइट के साथ कुल 10 उपग्रह पृथ्वी की कक्षा से करीब 12 किमी दूर स्थापित करेग. इन उपग्रहों में अमेरिका के 6, इजरायल, जापान और इटली का एक-एक उपग्रह शामिल है. भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन इन सभी उपग्रहों को रॉकेट पीएसएलवी-सी- 48 के द्वारा दोपहर बाद 3 बजकर 25 मिनट पर लॉन्च करेगा. इस रॉकेट से लॉन्च करने के बाद करीब 21 मिनट बाद इसरो सभी 10 उपग्रहों को उनकी कक्षा में स्थापित कर देगा.
भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन इसरो कब लॉन्च करेगा रीसैट-2बीआर1 सैटेलाइट?
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) 11 दिसंबर को RISAT-2BR1 खुफिया सैटेलाइट को लॉन्च करेगा. ये उपग्रह देश की सीमाओं की खराब से खराब मौसम में निगरानी रखने की क्षमता रखता है.
भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन इसरो कहां लॉन्च करेगा रीसैट-2बीआर1 सैटेलाइ?
भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से RISAT-2BR1सैटेलाइट को लॉन्च करेगा. इसरो इस सैटेलाइट को भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3 बजकर 25 मिनट पर लॉन्च करेगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है इसरो द्वारा लॉन्च किए जाने वाले RISAT-2BR1सैटेलाइट उपग्रह का लाइव प्रसारण?
भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन द्वारा लॉन्च किए जाने वाले RISAT-2BR1सैटेलाइट उपग्रह का लाइव प्रसारण का लाइव प्रसारण इसरो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल दोपहर बाद तीन बजे से लाइव टेलिकास्ट करेगा. इसके अलावा दूरदर्शन सहित कई टीवी चैनल इस सैटेलाइट के लॉन्च किए जाने का लाइव प्रसारण करेंगे.
Also Read:
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…