ISRO PSLV-C47, Cartosat-3 mission: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने धरती की निगरानी और मैप सैटेलाइ कार्टोसैट 3 के साथ अमेरिका के 13 नैनो सैटलाइट्स को PSLV c47 से सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. लॉन्च के 17 मिनट बाद PSLV c47 ने 13 अमेरिकी नैनो सैटलाइट्स को भी ऑर्बिट में प्रक्षेपित कर दिया गया. भारत ने आज सफलतापूर्वक 300 विदेशी सैटेलाइट को लॉन्च करने का आंकड़ा पार कर लिया है.
नई दिल्ली. भारत ने बुधवार को सुबह 13 अमेरिकी नैनो सैटेलाइट को सफलतापूर्व लॉन्च करके 300 विदेशी सैटेलाइट का आंकड़ा पार कर लिया है. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने 27 नवंबर को सुबह 09.28 बजे मिलिट्री सैटेलाइट कार्टोसैट-3 (Cartosat-3) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इसरो ने 13 अमेरिकी नैनो सैटेलाइट को लॉन्च किया है. लॉन्च के 17 मिनट बाद PSLV c47 ने 13 अमेरिकी नैनो सैटलाइट्स को भी ऑर्बिट में प्रक्षेपित कर दिया गया.
Also Read, ये भी पढ़ें- Pakistan PM Imran Khan Attacks India: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर रागा कश्मीर अलाप, कहा- दुनिया के शक्तिशाली देश भारत से व्यापारिक हितों के लिए रहते हैं चुप
1999 से हुई शुरुआत
इसरो ने अपनी कॉमर्शियल ब्रांच अंतरिक्ष कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर साल 1999 में विदेशी सैटेलाइट्स को लॉन्च करने का प्रोग्राम शुरू किया था. 2016 में इसरो ने अकेले ही दूसरे देशों के सैटेलाइट्स को सफलतापूर्व लॉन्च किया था. साल 2016 में इसरो ने अकेले ही दूसरे देशों के 22 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया था. इसरो ने 2015 में अमेरिका का सबसे पहला सैटेलाइट छोड़ा था. 2017 में इसरो ने पीएसएलवी के माध्यम से एक साथ 104 विदेशी सैटेलाइट को लॉन्च किया था. 2018 में 8 देशों के 30 छोटे सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च करके कक्षा में स्थापित किया था.