ISRO PSLV C45 With EMISAT Launch Social Media Reaction: बीते दिनों मिशन शक्ति की सफलता के बाद अब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अंतरिक्ष में फिर से इतिहास रच दिया है. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से PSLV C-45 की मदद से एमिसैट (EMISAT) समेत 28 विदेशी सैटलाइट्स लॉन्च कर इसरो ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत अंतरिक्ष में एक प्रमुख महाशक्ति है. सोशल मीडिया पर इसरो और केंद्र सरकार की सराहना हो रही है और लोग जय हो के नारे लगा रहे हैं.
श्रीहरिकोटाः भारत ने मिशन शक्ति की सफलता के बाद एक बार फिर इतिहास रच दिया है. सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से PSLV C-45 की मदद से एमिसैट (EMISAT) उपग्रह यानी सैटलाइट का सफल प्रक्षेपण किया जिसे पहली बार एक हजार से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा. पीएसएलवी सी-45 ने एमिसैट के साथ ही 28 विदेशी सैटलाइट्स को लेकर उड़ान भरी, जिसमें अमेरिका, स्विट्जरलैंड, लिथुआनिया और स्पेन जैसे देशों के सैटलाइट्स हैं.
EMISAT इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सैटलाइट है जो अंतरिक्ष में भारत के लिए प्रहरी का काम करेगा और दुश्मनों के रडार पर नजरें गड़ाए रखेगा. यह डीआरडीओ को रक्षा संबंधी रिसर्च में भी मदद करेगा.
#WATCH Sriharikota: ISRO's #PSLVC45 lifts off from Satish Dhawan Space Centre, carrying EMISAT & 28 customer satellites on board. #AndhraPradesh pic.twitter.com/iQIcl7hBIH
— ANI (@ANI) April 1, 2019
एमिसैट की सफलता के बाद देश-दुनिया में भारत की वाहवाही हो रही है. भारत की इस एतिहासिक उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और लोग इसरो की सराहना करने के साथ ही जय हो के नारे लगा रहे हैं. इस मिशन को सुबह 9:27 बजे लॉन्च किया गया जिसमें EMISAT के अलावा 28 विदेशी सैटलाइट्स थे.
सत्या आचार्य नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- भारत के लिए गौरव का समय. वहीं संध्या रमेश ने कहा- चेन्नई वालों, अपनी छत पर जाओ, देखों भारत का गौरव अंतरिक्ष में मिसाल बनाने जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसरो और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को इसके लिए बधाई दी है.
मालूम हो कि यह पहला मौका है जिसमें इसरो की सैटलाइट लॉन्चिंग को आम लोगों को लाइव देखने की इजाजत दी गई. इसरो ने इसके लिए 5,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता वाली गैलरी तैयार बनाई है जहां से लोग लाइव सैटलाइट लॉन्च देख सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=BSBPuA94ziw
उल्लेखनीय है कि यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसको का 47वां पीएसएलवी प्रोग्राम है. साथ ही यह पहला ऐसा प्रोग्राम है जिसके जरिये इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सैटलाइट को लॉन्च किया गया है.
PSLV C-45 सबसे पहले 749 किलोमीटर की कक्षा में EMISAT को स्थापित करेगा और फिर 504 किलोमीटर ऑर्बिट पर 28 अन्य सैटलाइट्स को लॉन्च करेगा. इसरो के अध्यक्ष के. सिवन का कहना है- यह मिशन इस मायने में खास है कि पहली बार ये पीएसएलवी का एक ही उड़ान में तीन-कक्षीय मिशन होगा.
ISRO ex-chairman G Madhavan Nair: #PSLVC45 is a very imp milestone for ISRO. It's not only going to launch our own satellite but also those from other nations. Uniqueness of this mission is,it's going to place satellites in 3 different orbits.I hope it'll be 100% success as usual pic.twitter.com/4hguGJ5SS0
— ANI (@ANI) April 1, 2019
My heartiest congratulations to the entire team of scientists and engineers at @isro for the successful launch of #PSLVC45 carrying #EMISAT. Delighted to know that it also carries 28 customer satellites from different nations. What a remarkable feat! pic.twitter.com/narsvRxmgE
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 1, 2019
Congratulations #ISRO for successful launch of #PSLVC45 carrying #EMISAT, the primary #satellite and 28 international customer satellites.. It is yet another milestone in our space program.#ISROMissions pic.twitter.com/RIQvBN8hPy
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 1, 2019
That's #ISRO for you.. Just keep shocking the world ✌😀.. Well done #PSLVC45 pic.twitter.com/R7CvmyDj2v
— Aashish Kalyan (@IamAK32) April 1, 2019
https://twitter.com/rajubhai_bjp/status/1112577586050158592
T+1 min, strap on boosters jettisoned #PSLV #EMISAT pic.twitter.com/NU5O2ufe5A
— Justin Davenport (@Bubbinski) April 1, 2019
LIFTOFF! #pslvc45 #EMISAT @SpaceflightInc @isro pic.twitter.com/E5uUARv4AN
— Geoff Barrett 🚀 (@GeoffdBarrett) April 1, 2019