Advertisement

ISRO: इसरो ने लॉन्च किया SSLV-D2, अब तक का सबसे छोटा रॉकेट

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( Indian Space Research Organization ) ने अपना अब तक का सबसे छोटा रॉकेट लॉन्च किया है। SSLV-D2 ने तीन सेटेलाइट को लेकर अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरी है। इस रॉकेट में अमेरिकी कंपनी की सैटेलाइट Janus-1, इसरो की सैटेलाइट EOS-07 और चेन्नई की स्टार्टअप स्पेसकिड्ज की सैटेलाइट AzaadiSAT-2 […]

Advertisement
ISRO has launched SSLV-D2
  • February 10, 2023 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( Indian Space Research Organization ) ने अपना अब तक का सबसे छोटा रॉकेट लॉन्च किया है। SSLV-D2 ने तीन सेटेलाइट को लेकर अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरी है। इस रॉकेट में अमेरिकी कंपनी की सैटेलाइट Janus-1, इसरो की सैटेलाइट EOS-07 और चेन्नई की स्टार्टअप स्पेसकिड्ज की सैटेलाइट AzaadiSAT-2 शामिल है।

श्रीहरिकोटा के स्पेस सेंटर से हुआ लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने शुक्रवार यानी आज तीन सेटेलाइटों के साथ SSLV-D2 (Small Sataellite Launch Vehicle) को लांच करके इतिहास रच दिया है। दरअसल ये रॉकेट इसरो द्वारा अब तक तैयार किया गया सबसे छोटा रॉकेट है। इसकी लॉंन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से की गई। इस रॉकेट के साथ गई तीनों सेटेलाइट्स 450 किलोमीटर दूर के सर्कुलर ऑर्बिट में स्थापित की जाएंगी।

ये है SSLV-D2 रॉकेट की खासियत

इसरो ने बताया कि ये एसएसएलवी 500 किलोग्राम का रॉकेट सैटेलाइट को लोअर ऑर्बिट में लॉन्च करने के काम आएगा। ये रॉकेट किफायती कीमत में डिमांड के आधार पर सैटेलाइट लॉन्च करने की सुविधा प्रदान करता है। इस रॉकेट की लंबाई 34 मीटर जबकि व्यास 2 मीटर है। इसके अलावा ये 120 किलो वजनी सेटेलाइट को लेकर उड़ान भर सकता है। इस रॉकेट का कुल वजन 175.2 किलोग्राम है। वहीं इसमें मौजूद तीनों सेटेलाइट का वजन क्रमशः 156.3 किलोग्राम, 10.2 किलोग्राम, और 8.7 किलोग्राम है।

Advertisement