ISRO Launches PSLVC 44: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र, इसरो ने गुरुवार को देर रात सफतलापूर्वक एक नया पोलर सैटेलाइट लॉन्च वीकल अंतरिक्ष में भेज दिया है. इसके साथ दो नई सैटेलाइट- कलामसैट और माइक्रोसैट आर भी भेजी गई हैं. इसरो के पोलर सैटलाइट लॉन्च वीकल के जरिए अंतरिक्ष में दोनों सैटेलाइट को स्थापित कर दिया गया है.
श्रीहरिकोटा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ने गुरुवार देर रात PSLVC 44 लॉन्च किया. इसे सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा गया. इसरो का ये पोलर सैटेलाइट लॉन्च वीकल दो सैटलाइट लेकर उड़ा. इसके जरिए अंतरिक्ष में कलामसैट और माइक्रोसैट-आर सैटेलाइट भेजी गईं. इसरो ने इस लॉन्च के सफल होने की जानकारी दी और बता कि दोनों ही सैटेलाइट को निर्धारित ऑर्बिट में सफलता पूर्वक स्थापित कर दिया गया है. बता दें कि श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से गुरुवार रात लगभग 11.37 बजे पोलर सैटलाइट लॉन्च वीकल सी-44 लॉन्च किया गया जिसमें कलामसैट और माइक्रोसैट-आर सैटलाइट भेजी गई. उड़ान के कुछ देर बात माइक्रोसैट-आर ऑर्बिट में स्थापित कर दी गई. इसकी एक फोटो इसरो ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की. साथ ही इस मिशन के सफल होने पर इसरो प्रमुख के सिवन ने अपनी टीम को बधाई दी और पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सभी को बधाई दी.
🇮🇳 #ISROMissions 🇮🇳#PSLVC44 successfully places #MicrosatR into its intended orbit. #Kalamsat pic.twitter.com/hVIsKzplpC
— ISRO (@isro) January 24, 2019
Delhi Metro On Republic Day: 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से 12 तक बंद रहेंगे दिल्ली के ये मेट्रो स्टेशन