September 17, 2024
  • होम
  • ISRO: आज लॉन्च व्हीकल 'पुष्पक' का हुआ सफल परीक्षण, जानें इसके खासियत

ISRO: आज लॉन्च व्हीकल 'पुष्पक' का हुआ सफल परीक्षण, जानें इसके खासियत

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : March 22, 2024, 9:47 am IST

नई दिल्ली : इसरो को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. बता दें कि इसरो का पुन: रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल का परीक्षण सफल रहा, और कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में शुक्रवार यानि आज सुबह करीब 7.10 बजे इसरो का रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल पुष्पक सफलतापूर्वक ऑटोमैटिक तरीके से रनवे पर लैंड हुआ.ISRO Will Conduct a Second Landing Experiment of Pushpak Space Shuttle :  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने पुष्पक कार्यक्रम के तहत विकसित LEX  लैंडिंग डिवाइस का इस सप्ताह ... बता दें कि रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल सफल लैंडिंग के अवसर पर इसरो ने एक बयान जारी कर कहा कि इसरो ने रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल में काफी बड़ी कामयाबी हासिल की है.

अंतरिक्ष अभियानों की लागत में आ सकती है कमीवीडियो: ISRO की नई उड़ान! RLV 'पुष्पक' के दूसरे लैंडिंग टेस्ट में मिली  सफलता, पृथ्वी की कक्षा से वापस आया रॉकेट | 🇮🇳 LatestLY हिन्दी

पिछले परीक्षणों के आधार पर इसरो ने अब आरएलवी के एयरफ्रेम स्ट्रक्चर और लैंडिंग गियर की संरचना को पहले से अधिक मजबूत बना दिया है, जिससे रॉकेट लैंडिंग के दौरान अधिक वजन ले जा सकेगा, और पुष्पक रीलॉन्च मिशन विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र और इसरो लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर और सबसिस्टम यूनिट के सहयोग से चलाया गया. इस प्रोजेक्ट में वायुसेना ने भी हिस्सा लिया. साथ ही रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल तकनीक इसरो की सबसे परिष्कृत चुनौतीपूर्ण में से एक है. इस तकनीक की मदद से इसरो के अंतरिक्ष अभियानों की लागत कम हो होगी. दरअसल रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल टेस्टिंग फ्लाइट का पहला परीक्षण 23 मई 2016 को श्रीहरिकोटा में किया गया था.

पुष्पक विमान की खासियतभारत के 21वीं सदी का पुष्पक विमान लॉन्च, कर्नाटक के एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज  से भरी उड़ान… जानिए क्या है खासियत | CG MP News

1. RLV एक स्वदेशी स्पेस शटल है, जो कुछ साल में हमारे एस्ट्रोनॉट्स इसके बड़े वर्जन में कार्गो डालकर अंतरिक्ष तक पहुंचा सकते हैं.
2. इसके द्वारा सैटेलाइट भी लॉन्च किए जा सकते हैं, और ये सैटेलाइट को अंतरिक्ष में छोड़कर वापस आएगा, ताकि फिर से उड़ान भर सके.
3. इसके साथ ही इससे किसी भी देश के ऊपर जासूसी करवा सकते हैं. यहां तक की हमले भी किए जा सकते हैं.How special is India 21st century Pushpak Viman Ready for launch ISRO Chief  tells features | Pushpak Viman: कितना खास है भारत का 21वीं सदी का पुष्पक  विमान? लॉन्च के लिए तैयार,
4. दरअसल ये अंतरिक्ष में ही दुश्मन की सैटेलाइट को बर्बाद भी कर सकते हैं.
5. ये एक ऑटोमेटेड रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल है, और ऐसे विमानों से डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) भी चला सकते हैं.
6. पुष्पक विमान की लंबाई 6.5 मीटर है और इसका वजन 1.75 टन है, इसे इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से उड़ाया जाएगा.

also read: Holika Dahan: भूल के भी होलिका दहन के दिन ना करें ये काम वरना झेलनी पड़ सकती हैं दिक्क्तें

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन