September 8, 2024
  • होम
  • ISRO: इसरो चीफ का बड़ा बयान, गगनयान की तैयारियों का साल रहेगा 2024, 12 मिशन लॉन्च करने का लक्ष्य

ISRO: इसरो चीफ का बड़ा बयान, गगनयान की तैयारियों का साल रहेगा 2024, 12 मिशन लॉन्च करने का लक्ष्य

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : January 1, 2024, 2:41 pm IST

नई दिल्लीः भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (ISRO) के चेयरमैन एस सोमनाथ ने कहा कि वर्ष 2024 गगनयान मिशन की तैयारियों का वर्ष होगा। इसके अलावा इस साल इसरो ने 12-14 मिशन लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है। पीएसएलवी-सी58 एक्सपोसैट मिशन के सफल लॉन्च के बाद मीडिया से बात करते हुए एस सोमनाथ ने ये बातें बताई।

2024 रहेगा गगनयान की तैयारियों का साल

एस सोमनाथ ने बताया कि 2024 गगनयान की तैयारियों का वर्ष रहेगा। इसके साथ ही हम हेलीकॉप्टर से ड्रॉप टेस्ट भी करेंगे, जिसमें पैराशूट सिस्टम की जांच होगी। इसी तरीके के कई ड्रॉप टेस्ट किए जाएंगे। इनके अलावा कई वैल्यूएशन परीक्षण भी किए जाएंगे। साथ ही हम इस वर्ष जीएसएलवी को भी लॉन्च करेंगे। इसरो चीफ ने कहा कि इस साल (2024) में हमने कम से कम 12 मिशन लॉन्च करने का लक्ष्य बनाया है। हार्डवेयर की उपलब्धता के आधार पर इस संख्या में बढ़ोतरी भी सकती है।

एक्सपोसैट सैटेलाइट मिशन के बारे में बात करते हुए एस सोमनाथ ने कहा ‘यह एक खास मिशन है क्योंकि एक्सरे पोलरिमेट्री एक विशेष वैज्ञानिक क्षमता है, जिसे हमने खुद विकसित किया है। हम चाहते हैं कि ऐसे 100 वैज्ञानिक तैयार किए जाएं जो यह समझ सकें और फिर ब्लैक होल के बारे में हमारी जानकारी को बढ़ा सकें। सोमनाथ ने जानकारी दी कि आदित्य एल1, 6 जनवरी को एल1 पॉइंट पर पहुंच जाएगा और उसके बाद हम आखिरी परीक्षण करेंगे।

गगनयान मिशन

जानकारी के लिए बता दें की गगनयान मिशन के तहत इसरो इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी में लगा हुआ है। इस मिशन के तहत तीन लोगों की टीम को अंतरिक्ष में पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजा जाएगा और फिर उन्हें सुरक्षित पृथ्वी पर वापस उतारा जाएगा। वर्ष 2025 में इस मिशन को लॉन्च करने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़े- http://Broccoli Benefits: ब्रोकली है सर्दियों का फायदेमंद फूड, इन तरीकों से करें डाइट में शामिल

 

 

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन