Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ISRO GSAT-7A Launch: इसरो आज श्रीहरिकोटा से लॉन्च करेगा जीसैट-7ए संचार उपग्रह जो सुपरफास्ट कर देगा इंटरनेट की स्पीड

ISRO GSAT-7A Launch: इसरो आज श्रीहरिकोटा से लॉन्च करेगा जीसैट-7ए संचार उपग्रह जो सुपरफास्ट कर देगा इंटरनेट की स्पीड

ISRO GSAT-7A Launch today: आज श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से संचार उपग्रह, कम्यूनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-7ए लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए मंगलवार को उल्टी गिनती शुरू कर दी गई थी. इसका प्रक्षेपण बुधवार शाम किया जाएगा. ये सैटेलाइट प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ11 के साथ लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
ISRO-communication-Satellit
  • December 19, 2018 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. बुधवार शाम को आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से कम्यूनिकेशन सैटेलाइट यानि संचार उपग्रह जीसैट-7ए लॉन्च किया जाएगा. ये उपग्रह प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ11 के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके लॉन्च की उल्टी गिनती मंगलवार को शुरू कर दी गई थी. इस बारे में जानकारी इसरो ने दी है. जानकारी के अनुसार जीसैट-7ए उपग्रह 2,250 किलोग्राम वजन का है. इसको लेकर जाने वाले प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ11 को श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट के दूसरे लांच पैड से बुधवार शाम 4 बजकर 10 मिनट पर प्रक्षेपित किया जाएगा.

कहा गया है कि जीसैट-7ए का निर्माण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किया है और इसका जीवन आठ वर्ष है. बता दें कि ये एक संचार उपग्रह है जो भारतीय क्षेत्र में केयू-बैंड के उपयोगकर्ताओं को संचार साधन प्रदान करेगा. मंगलवार को इस बारे में इसरो ने जानकारी देते हुए कहा, ‘श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर में जीएसएलवी-एफ 11 के जरिये संचार उपग्रह जीसैट-7ए को लॉन्च करने के लिए 26 घंटे की उल्टी गिनती मंगलवार दोपहर दो बजकर 10 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर शुरू कर दी गई. इसके प्रक्षेपण का समय कल शाम यानि बुधवार चार बजकर 10 मिनट निर्धारित है.’

बता दें कि जीएसएलवी-एफ11 इसरो की चौथी पीढ़ी का प्रक्षेपण यान है. जीएसएलवी एफ-11 उपग्रह प्रक्षेपण यान है जो जीसैट-7ए को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर आर्बिट (जीटीओ) में छोड़ेगा. इसके बाद जीसैट-7ए को ऑनबोर्ड प्रणोदन प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए अंतिम भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित किया जाएगा. इसरो के अनुसार इस संचार उपग्रह से देश में संचार सुविधाएं बेहतर हो जाएंगी. इसका सबसे ज्यादा फायदा इंटरनेट यूजर्स को होगा. इससे इंटरनेट की रफ्तार तेज होगी.

Communication Satellite GSAT11 launch: लॉन्च हुआ भारत का सबसे वजनी सैटेलाइट जीसैट11, देशवासियों को मिलेगा ये फायदा

ISRO HysIS satellite Launch Video: अंतरिक्ष में इसरो ने लहराया परचम, छोड़े 30 सैटेलाइट, ये होंगे फायदे

Tags

Advertisement