ISRO Chandrayaan 2 Launch Called off Social Media Reaction: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, इसरो 15 जुलाई को भारत के दूसरे मून मिशन के लिए चंद्रयान-2 लॉन्च करने वाला था. हालांकि किसी तकनीकी खराबी के कारण लॉन्च को रोक दिया गया था. लॉन्च 15 जुलाई सुबह 2.51 पर होना था. देर रात तक लॉन्च के इंतजार में जाग रहे लोगों ने सोशल मीडिया पर लॉन्च रुकने पर नाराजगी जताई है. लेकिन फिर भी लोगों ने इसरो का साथ दिया है और सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा है कि- हार से देरी ज्यादा अच्छी है. इसरो जल्द ही लॉन्च की अगली तारीख की घोषणा करेगा.
नई दिल्ली. चन्द्रयान -2 के प्रक्षेपण (लॉन्च) को सोमवार 15 जुलाई को रोक दिया गया. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, इसरो 15 जुलाई सुबह 2.51 बजे भारत के दूसरे मून मिशन के लिए चन्द्रयान-2 को लॉन्च करने के लिए तैयार था. हालांकि देर रात जानकारी मिली कि लॉन्च किसी तकनीकी खराबी के कारण रोक दिया गया है. देशभर से लोग चंद्रयान 2 के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यहां तक कि इसको देखने के लिए लोग रातभर जागे. लॉन्च रोके जाने की जानकारी जब लोगों को मिली तो इससे लोग थोड़ा नाराज हुए. हालांकि फिर भी देश की तरक्की के लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर इसरो के प्रति समर्थन जाहिर किया. चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग तकनीकी खराबी के कारण रुकने पर लोगों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. अंतिम मिनट पर लॉन्चिंग रुक गई थी जिसके बाद इसरो के प्रयासों के प्रति एक बड़ा वर्ग समर्थन में दिखाई दिया. सभी ने अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन पर विश्वास दिखाया.
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, इसरो द्वारा मून मिशन 2 को स्थगित करने का अच्छा निर्णय है क्योंकि लॉन्च की विफलता से देरी बेहतर है. हम इसरो और उनकी टीम पर भरोसा करते हैं और चाहते हैं कि वे हमें बाद की तारीख देंगे. कोई चिंता नहीं प्रिय वैज्ञानिकों हम सब आपके साथ हैं.
Good decision by ISRO to postpone #MoonMission2 as it is better to delay than go for failure of launch. We trust ISRO & their team & wish they will give rock us at a later date. No worries dear Scientists we all are with you…
— Totlani Krishan🇮🇳 (Modi Ka Parivar) (@kktotlani) July 15, 2019
तकनीकी खराबी के कारण बंद हुई चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग. इसरो जल्द ही लॉन्च की नई तारीख की घोषणा करेगा. उत्सुकता से चांद की ऐतिहासिक यात्रा के साक्षी बनने का इंतजार.
Launch of Chandrayan 2 called off due to technical snag… ISRO will announce the new launch date soon…
Eagerly waiting to witness the historical journey to moon. #MoonMission2— seema mishra (@sima_journalist) July 14, 2019
इसरो के एक कर्मचारी ने भी एक फोटो के साथ इसकी जानकारी साझा कि. उन्होंने इसरो के अंदर से एक फोटो शेयर करके कहा कि बेहद दुखी हैं.
Such a disappointment this. #Chandrayaan2 pic.twitter.com/ANdiYqo3Ly
— Pushkar V (@pushkarv) July 14, 2019
वहीं एक यूजर ने लिखा कि इस बात से खुश हैं कि समय रहते गड़बड़ी को अच्छी तरह से पहचान लिया गया था. यह सब पृथ्वी पर तय किया जा सकता है. लिफ्ट ऑफ के बाद ये संभव नहीं. उम्मीद है कि संशोधित लॉन्च की तारीख जल्द ही होगी.
#MoonMission2 Happy that the snag was recognised well in time… It can all be fixed on Earth… Post Lift Off… its not possible… Hopefully the revised launched date will be soon… Awaiting @isro through the day.
— Anand Narasimhan🇮🇳 (@AnchorAnandN) July 14, 2019
कोई चिंता नहीं टीम. हम भारतीयों को आप पर भरोसा है. तकनीकी खराबी की घटनाएं आम हैं, लेकिन लॉन्च से पहले इसे पूरी तरह से फिट होना चाहिए.
No worries team. We Indians have trust in you. Tech snag occurrences are common however, it needs to be completely fit prior to launch.
— Nationalist (@SriPa9) July 15, 2019
लॉन्च से पहले भी कई लोगों ने इसरो को ट्वीट करके शुभकामनाएं दी थीं. लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए इसरो को लॉन्च के लिए शुभकामनाएं दीं और देर रात तक जागने की जानकारी भी दी.
I’m sleepy, it’s Monday tomorrow “back to work” but this #Chandrayan2 #MoonMission2 is on my head less than an hour to go for the launch.
It’s a billion population dream greatly deserved and should be cherished. #forchange— Kamran کامران (@BabaJaaniSr) July 14, 2019
Best Wishes @ISRO #ISROMissions #Chandrayaan #MoonMission2 https://t.co/lMfXd4EPoV
— Neeraj Sharma (@Neeraj_Sharma_) July 14, 2019
Okay now the focus shifts to ISRO #MoonMission2. All the best ISRO.Cheering up for you.🙌
— Arun (@arunrajmohan95) July 14, 2019