नई दिल्लीः इजरायल और हमास में जंग जारी जारी है। शनिवार यानी 17 फरवरी की रात को इजरायली सेना एक बार फिर से हमास के ठिकानों पर हमला किया। जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। इजरायली सेना के इस हमले में 18 लोगों की मौत हो गई। भारी संख्या में लोग घायल भी हुए है। यह जानकारी चिकित्सा कर्मियों और स्थानीय लोगों ने दी है। इसी बीच अमेरिका ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में संघर्ष विराम प्रस्ताव पेश होने पर फिर से वह वीटो का इस्तेमाल करेगा। बता दें कि अमेरिका इजरायल का करीबी है।
रफह में रातभर हुए हवाई हमले में एक महिला और तीन बच्चों सहित छह की मृत्यु हो गई। वहीं अन्य हमले में दक्षिणी शहर खान यूनिस में पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, इजराइली हमले की चपेट में आने से गाजा शहर के एक घर में रहने वाले सात लोगों की जिंदगी चली गई। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा कि दक्षिणी गाजा में सेवा देने वाला मुख्य चिकित्सा केंद्र नासिर अस्पताल पिछले सप्ताह के अंत में इजराइल द्वारा की गई छापेमारी के बाद से काम नहीं कर पा रहा है।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ट्रेडोस अदोनाम घेब्रेयेसुस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि डब्ल्यूएचओ की एक टीम को शुक्रवार और शनिवार को अस्पताल में जाने से रोका गया। उन्होंने कहा कि टीम मरिजों की स्थिति और चिकित्सा आवश्यकताओं का आकलन करने के लिए पहंची थी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अभी भी लगभग 200 मरीज हैं, जिनमें से 20 को अन्य अस्पतालों में तत्काल रेफर करने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ेः
'गीत नया गाता हूं', 'मौत से ठन गई' और 'कदम मिलाकर चलना होगा' अटल बिहारी…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: अटल जी की जयंती पर उनसे जुड़े हुए किस्सों…
बिहार के नालंदा जिले से एक दिनदहाड़े हुई चोरी की खबर सामने आई है, जिसने…
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नोटिस कर जानकारी दी कि दिल्ली…
जबकि आज हम सांता को एक बड़े पेट वाले व्यक्ति के रूप में देखते हैं,…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित…