Isreal:गइजरायल-हमास युद्ध पर सुप्रिया सुले ने किया पलटवार

नई दिल्ली । इजरायल-हमास युद्ध के बीच भारत में इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. ऐसे में असम के मुख्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले ने हिमंता बिस्वा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘हम दोनों का डीएनए एक सा ही है, मगर […]

इजरायल-हमास युद्ध पर सुप्रिया सुले ने किया पलटवार
inkhbar News
  • October 19, 2023 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली । इजरायल-हमास युद्ध के बीच भारत में इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. ऐसे में असम के मुख्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले ने हिमंता बिस्वा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘हम दोनों का डीएनए एक सा ही है, मगर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बदल दिया. सीएम हिमंता ने एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि” शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे”

इसी बयान पर सुप्रिया सुले ने टिप्पणी करते हुए कहा कि “मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि हिमंत बिस्वा सरमा का डीएनए मेरे जैसा ही है वह बस मूल रूप से कांग्रेस से हैं.मगर मेरा और उनका डीएनए एक ही है. आप जानते हैं कि भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) महिलाओं के प्रति कैसे अपमानजनक है. मगर मुझे हिमंत बिस्वा सरमा से उम्मीद थीं. मुझे आश्चर्य है कि महिलाओं के प्रति ऐसा बदलाव और दृष्टिकोण कैसे आया है, ,लगता है शायद बीजेपी में जाना इन्हें थोड़ा नागवार लग रहा है. बीजेपी की आईटी सेल को शरद पवार ने जो कुछ कहा है उसे ध्यान से सुनने और समझने की जरूरत है. उनका पूर्ण बयान सुनें.

पहले हिमंत बिस्वा सरमा ने साधा था निशाना

फिलिस्तीन को लेकर शरद पवार ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि पूरी भूमि फिलिस्तीन की है और इजरायल ने उनकी जमीन पर अतिक्रमण यानी कब्जा किया है. वो जगह घर सब फिलिस्तीन के थे और फिर बाद में इजरायल ने इस पर कब्जा कर लिया था. इजरायल बाहर के है और ये जमीन फिलिस्तीन की है.
इसी बयान पर हिमंत बिस्वा सरमा ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि “मुझे लगता है कि शरद पवार सुप्रिया मैडम को हमास के साथ लड़ने के लिए गाजा भेजेंगे”