नई दिल्लीः इंग्लैंड की राजधानी लंदन में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाली गई थी। रैली में हिंसा भड़कने के बाद 120 से ज्यादा लोगों को किया गया गिरफ्तार। बता दें कि करीब तीन लाख फिसिस्तीनी समर्थकों ने रैली निकाली थी। इसके जवाब में दक्षिणपंथी समर्थकों ने भी रैली निकाली और दोनों रैलियों में टकराव के चलते हिंसा भड़की। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हिंसा की इस घटना पर चिंता जताई है।
जानकारी दें दे कि प्रथम विश्व युद्ध के खत्म होने की याद में ब्रिटेन में हर साल आर्मिस्टिक डे यानी युद्धविराम दिवस मनाया जाता है। इसी दिन लंदन में फिलिस्तीन समर्थकों ने गाजा में युद्धविराम की मांग को लेकर रैली निकाली थी। वहीं हिंसा भड़कने पर इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इसकी निंदा की और हमास के समर्थन में निकाली गई रैली की भी कड़ी आलोचना की। गौरतलब है कि रैली के दौरान यहूदी विरोधी नारेबाजी की गई और हमास के समर्थन में लोगों ने नारे लगाए और हमास के झंडे लहराए गए। गाजा में लड़ाई के बाद से ब्रिटेन में कई फिलिस्तीन समर्थक रैलियां निकाली गई हैं लेकिन शनिवार को निकाली गई रैली हिंसक रैली थी।
इस रैली में हिंसा भड़कने की आशंका पहले से जताई गई थी लेकिन लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस ने रैली पर रोक लगाने से मना कर दिया। पुलिस ने कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि रैली के दौरान इतने बड़े पैमाने पर हिंसा हो सकती है। इस हिंसा के बाद लंदन में गर्मा – गर्मी का माहौल है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पुलिस से इस हिंसा की गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया है। गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने फिलिस्तीन समर्थन में निकाली गई रैली को घृणा रैली करार दिया था। ब्रेवरमैन के बयान की लंदन के मेयर ने भी जमकर आलोचना की है।
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। उनकी एक तस्वीर सामने…
उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकट लेने के लिए फैंस के बीच एक अलग ही…