नई दिल्लीः आतंकी संगठन- हमास के ठिकानों पर गत एक महीने से इजरायल की तरफ से सैन्य कार्रवाई हो रही है। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू गाजा में इजरायल डिफेंस फोर्सेज को कार्रवाई के आदेश दे चुके हैं। खबर के मुताबिक, पीएम नेतन्याहू गाजा पर परमाणु हमले को ‘एक विकल्प’ बताने वाले मंत्री को निलंबित कर […]
नई दिल्लीः आतंकी संगठन- हमास के ठिकानों पर गत एक महीने से इजरायल की तरफ से सैन्य कार्रवाई हो रही है। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू गाजा में इजरायल डिफेंस फोर्सेज को कार्रवाई के आदेश दे चुके हैं। खबर के मुताबिक, पीएम नेतन्याहू गाजा पर परमाणु हमले को ‘एक विकल्प’ बताने वाले मंत्री को निलंबित कर दिया है। नेतन्याहू ने बैठक में परमाणु हमले पर चर्चा का प्रस्ताव देने वाले मंत्री को बर्खास्त कर दिया है। वहीं मंत्री को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
नेतन्याहू के सामने परमाणु हमले की चर्चा के बारे में एक रेडियो इंटरव्यू में, विरासत और येरूशलम मामलों के मंत्री अमीचाई एलियाहू ने कहा कि गाजा में कोई गैर-लड़ाकू नहीं है। उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी को मानवीय सहायता प्रदान करना गलत कदम है। जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या उनके विचार में गाजा में कोई गैर-लड़ाके नहीं हैं तो क्या गाजा पट्टी पर परमाणु हमला भी एक विकल्प है ? इस पर एलियाहू ने जवाब दिया यह एक विकल्प है।
एलियाहू ने तनाव कम करने के लिए कहा, यह स्पष्ट है कि इजरायल बंदियों को जीवित और अच्छे स्वास्थ्य में वापस लाने के लिए और सब कुछ करने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एलियाहू को सरकारी बैठकों से अनिश्चितकाल के लिए बर्खास्त कर दिया। पीएमओ से जारी बयान में कहा गया है कि एलियाहू युद्धकालीन निर्णय लेने में शामिल सुरक्षा कैबिनेट का हिस्सा नहीं होंगे न ही उसका इस्लामवादी हमास के खिलाफ युद्ध का निर्देशन करने वाली युद्ध कैबिनेट पर प्रभाव है।