Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Isreal: गाजा पर इजरायल का हमला जारी, नेतन्याहू की कैबिनेट ने खारिज किया बाइडन के बयान को

Isreal: गाजा पर इजरायल का हमला जारी, नेतन्याहू की कैबिनेट ने खारिज किया बाइडन के बयान को

नई दिल्लीः इजरायल के द्वारा गाजा पट्टी पर हमला जारी है। जिससे वहां रहने वाले कई परिवार तबाह हो गए है। इस बीच, अमेरिका ने इजरायल को हमास के विरुद्ध लक्ष्यीकरण और सटीक करने की मांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन को इजरायल भेजा है। पूरे गाजा में भीषण युद्ध छिड़ने पर अंतरराष्ट्रीय […]

Advertisement
Isreal: गाजा पर इजरायल का हमला जारी, नेतन्याहू की कैबिनेट ने खारिज किया बाइडन के बयान को
  • December 15, 2023 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः इजरायल के द्वारा गाजा पट्टी पर हमला जारी है। जिससे वहां रहने वाले कई परिवार तबाह हो गए है। इस बीच, अमेरिका ने इजरायल को हमास के विरुद्ध लक्ष्यीकरण और सटीक करने की मांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन को इजरायल भेजा है। पूरे गाजा में भीषण युद्ध छिड़ने पर अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने पूर्ण मानवीय बर्बादी की चेतावनी दी है। बता दें कि गाजा के दक्षिणी किनारे पर अस्थायी तंबुओं में खचाखच भरी महिलाएं और पुरुष राफा के मुर्दाघर में रोते दिखे। यहां बुधवार यानी 13 दिसंबर को रात भर हुए हवाई हमलों में मारे गए लोगों के शव खून से सने कफन में लिपटे हुए रखे गए थे।

हमले में घायल कुछ छोटे बच्चे भी शामिल थे। अबू धाबा और अशौर परिवारों के 26 लोगों के हवाई हमलों में जाम गवाएं जाने की सूचना है। इसके अलावा पड़ोसी फादेल शाबान क्षेत्र में एक सुरक्षित शिविर में 10 लोग मारे गए। उधर, इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने बाइडन द्वारा हमलों को अंधाधुंध बताने का बयान खारिज कर दिया है। बाइडन ने अंधाधुंध बमबारी में सटीकता को कहा था, ताकि बेगुनाहों को हानी न पहुंचे।

दबाव नहीं मानेंगे : नेतन्याहू

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध को अंत तक जारी रख रहे हैं। मैं अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद कह रहा हूं कि कुछ भी हमें रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों का खात्मा करेंगे। हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 7 अक्तूबर से अब तक इजरायली हमले में 18,600 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। फलस्तीनी सेंटर फॉर पॉलिसी एंड सर्वे रिसर्च के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि लोगों में हमास का समर्थन बढ़ रहा है।

Advertisement