September 19, 2024
  • होम
  • Isreal:चीन में इजरायल के राजनयिक पर चाकू से वार, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Isreal:चीन में इजरायल के राजनयिक पर चाकू से वार, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : October 13, 2023, 3:23 pm IST

नई दिल्लीः इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध लगातार सातवें दिन भी जारी है। न हीं इजरायल पीछे हटने का तैयार है ना हीं फिलिस्तीन। इस सब के बीच चीन में इजरायल के राजनयिक पर धारदार चाकू से हमला कर दिया गया। इस हमले की पुष्टि इजरायल के विदेश मंत्रालय ने की। मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि राजनयिक का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीजिंग में इजरायली दूतावास के एक राजनयिक पर शुक्रवार को ये हमला किया गया। हालांकि हमले की वजह अब तक सामने नहीं आई हैं।

इससे पहले भी हुए हमले

इससे पहले मिस्त्र में इजरायली पर्यटको पर एक पुलिस अधिकारी ने गोली चला दी थी। इस घटना में दो इजरायली पर्यटक समेत एक मिस्त्र के नागरिक की मौत हो गई थी। चीन और मिस्त्र में घटना ऐसे वक्त पर हुआ जब इजरायल और हमास में जंग चल रही है। बता दें कि फिलिस्तीन के संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को गाजा पट्टूी से इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे। इतना ही नहीं हमास के आतंकियों ने इजरायली क्षेत्र में घुसकर कत्लेआम मचाया था। इन हमलों में 1200 लोगों की मौत हो गई थी
। हमले के जवाब में इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा हैऔर इजरायल के हमलों में अब तक 1500 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

हमले को लेकर दो गुटों मे बंटा देश

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर दुनिया के तमाम देश दो गुट में बंट गए हैं। जहां अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी समेत तमाम यूरोपिय देशों ने हमास के आतंकी संगठन बताते हुए इजरायल के कार्रवाई को सही ठहराया है। वहीं ईरान और सऊदी अरब समेत तमाम अरब देश इजरायल की कार्रवाई को गलत बता रहे हैं। इन सब के बीच अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस , कनाडा से लेकर यूरोप तक कहीं फिलिस्तीन तो कही इजरायल के समर्थन मे विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन