नई दिल्लीः हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर रॉकेट से हमला किया था। जिसके बाद इजरायल की ओर से लगातार जवाबी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान इजरायली लड़ाकू विमानों और तोपखाने ने गाजा पट्टी पर भारी बमबारी की है। इजरायली हमले में अबतक 2,200 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। […]
नई दिल्लीः हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर रॉकेट से हमला किया था। जिसके बाद इजरायल की ओर से लगातार जवाबी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान इजरायली लड़ाकू विमानों और तोपखाने ने गाजा पट्टी पर भारी बमबारी की है। इजरायली हमले में अबतक 2,200 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं, हमास के आतंकियों के ठिकाने को नष्ट करने के लिए इजरायली सेना गाजा में एक बड़े जमीनी हमले की तैयारी कर रही है। इसके लिए फिलिस्तीन के आम नागरिकों को उस क्षेत्र से दूर चले जाने का आदेश जारी कर दिया है।
इजरायली सेना के प्रवक्ता ने किया खुलासा
इजरायली सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने उत्तरी गाजा में नागरिकों से बाहर निकलने में देरी न करने का आग्रह किया है। जहां, हमास के ठिकाने स्थित हैं। सेना के एक अधिकारी ने कहा, “हम गाजा पर हवाई, समुद्र और जमीन से हमला करने की तैयारी कर रहे हैं। सेना के द्वारा जारी एक वीडियो में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेत्यनयाहू कहते नजर आ रहे हैं कि पिछले हफ्ते हमास के चौंकाने वाले हमले के जवाब में इजरायल की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान उन्होंने सेना से पूछा कि क्या आप इसके लिए तैयार है ?
इजरायली सेना का आदेश उत्तरी गाजा खाली करे
बता दें कि इजरायल की सेना गाजा को चेतावनी देते हुए कहा कि वह उत्तरी शहर को खाली कर दें और दक्षिणी गाजा की तरफ रुख करे। साथ ही सेना ने कहा कि हम गाजा में स्थित हमास के ठिकानों पर हमला करने जा रहे हैं और लोगों को अगले आदेश तक उत्तरी गाजा में नहीं आना होगा। सेना ने यह भी कहा कि इजरायली सेना का ऑपरेशन खत्म होने के बाद लोग अपने शहर आ सकते हैं। बता दें कि गाजा कि कुल आबादी 2.4 मिलियन है। जिसमें से 1.1 मिलियन लोग उत्तरी गाजा में रहते है। वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा की स्थिति को “एक खतरनाक नया निचला स्तर” बताया है।