नई दिल्लीः गाजा पट्टी में इजरायल के द्वारा किए गए हमलों में 11 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अब विश्वभर से गाजा में युद्धविराम की आवाज उठने लगी है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भी गाजा में सीजफायर की बात कही है लेकिन इजरायल की सरकार नरमी बरतने की मूड में नही है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू साफ कर चुके हैं कि जब तक बंधको को रिहा नहीं किया जाएगा, तब तक युद्ध नहीं रोकेंगे।
युद्धविराम की पैरवी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भी की है। इस पर नेतन्याहू ने कहा कि वैश्विक नेताओं को हमास की आलोचना करनी चाहिए, इजरायल की नहीं। उन्होंने कहा कि हमास ने इजरायल के साथ जो किया वो कल फ्रांस के पेरिस, न्यूयॉर्क या दुनिया में कही भी हो सकता है। बता दें कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने एक इंटरव्यू में कहा कि गाजा में युद्ध रुकना चाहिए। हालांकि उन्होंने इजरायल के खुद की रक्षा के बाद इजरायल सेना ने साफ किया है कि यह हमला हमास की गलती से हुआ है। इजरायली सेना कहा कि इजरायली सैनिकों को निशाना बनाते हुए हमास ने रॉकेट अस्पताल पर गिराया जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई है।
इजरायली पीएम ने शुक्रावार को कहा कि उनका देश गाजा के नागरिकों को बचाने के लिए सबकुछ कर रहा है लेकिन हमास लोगों को सुरक्षित जगह नहीं दे रहा है। नेतन्याहू ने कहा कि हमास लोगों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है। अमेरिका ने भी गाजा में मारे जा रहे लोगों को लेकर दुख जाहिर किया लेकिन उसने इजरायल का समर्थन जारी रखने की बात कही है। जानकारी दे दें कि गाजा पट्टी में जमीनी लड़ाई चल रही है।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…