नई दिल्लीः मिस्र को रविवार को रिहाई के लिए तय 13 इजरायलियों और 39 फिलिस्तीनियों की सूची मिली है। मिस्र और कतर की मध्यस्थता में किए गए चार दिन के संघर्ष विराम समझौते में बंधकों का यह तीसरा बैच है जिसे छोड़ा जा रहा है। मिस्र की स्टेट इनफार्मेशन सर्विस की प्रमुख दीआ राशवान ने बयान जारी कर यह जानकारी दी।
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दीआ राशवान के द्वारा यह बयान दिया गया। संघर्ष विराम बिना किसी रुकावट के जारी है। बयान में कहा गया है कि रविवार को सहायता सामग्री के 120 ट्रक मिस्र से गाजा पहुंच गई है। इनमें से दों ट्रकों में फ्यूल और दो ट्रकों में खाना बनाने के लिए गैस है।
इजरायल हमास युद्ध के 51वें दिन भी युद्ध विराम का दोनों देशों ने पालन किया। चार दिवसीय संघर्षविराम के समझौते के तहत हमास शनिवार को दूसरे दिन 14 इजराइली बंधकों को रिहा कर चुका है। जबकि बदले में इजराइल 42 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। मिस्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी साझा की। नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि मध्यस्थ मिस्र और कतर ने इजराइल को हमास द्वारा उपलब्ध कराए गए उन बंधकों की एक लिस्ट दी है, जिन्हें रिहा किया जाना है।
हमास के चंगुल से रिहा होने के बाद एक इजरायली नागरिक जब युद्ध के 50वें दिन अपने परिवार के पास पहुंचो तो उसके मिलने के अंदाज ने सबको भावुक कर दिया। नाबालिक अपनी दोनों बाहें फैलाए दूर से ही पिता को देखते ही दौड़ पड़ा और उनके गले भर लिया। पिता अपने बच्चे को पाकर खुश हो गया और उसे सीने से लगा लिया। इसी तरह अन्य इजरायली परिवारों के मिलन ने भी सबको भावुक होने पर मजबूर कर दिया। इधर वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी नागरिक भी जब छुटकर अपने परिवारजनों से मिले तो खुशी का अंदाजा न रहा।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…