नई दिल्ली: इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शनिवार-26 अक्टूबर को ईरान के सैन्य ठिकानों पर जमकर बमबारी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑपरेशन में इजराइली सेना की महिला पायलट भी शामिल थीं. मालूम हो कि इजराइल इस वक्त हमास और लेबनान के खिलाफ जंग लड़ रहा है.
1600 किमी दूर जाकर किया ऑपरेशन
टाइम्स ऑफ इजराइल न्यूज चैनल के मुताबिक इस ऑपरेशन में इजराइल की सेना ने 1600 किलोमीटर दूर जाकर ईरान में हमले को अंजाम दिया. इस हमले में इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने F-15 और F-16 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया है.
किन जगहों को ईरान ने बनाया निशाना?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल ने ईरान में उन जगहों को निशाना बनाया है, जहां पर ईरान बैलिस्टिक मिसाइलें बनाता था. 1 अक्टूबर को जब ईरान ने इन्हीं बैलिस्टिक मिसाइलों से इजराइल पर हमला किया था.
इस ऑपरेशन में चार लोगों की हुई मौत
बता दें कि साल 1980 के बाद पहली बार ईरान पर किसी दुश्मन देश ने इस तरह से हवाई हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइली सेना के इस हमले में ईरान में 4 लोगों की जान गई है. वहीं हमले के बाद ईरान ने कहा है कि उसे पलटवार करने का पूरा अधिकार है.
यह भी पढ़ें-
तड़पा-तड़पा कर मारा! मौत से पहले रेंगने लगा सिनवार, Video देखकर 57 मुस्लिम देशों की उड़ी नींद