देश-प्रदेश

इजरायली PM ला रहे हैं ‘दोस्त’ नरेंद्र मोदी के लिए खास जीप जो समुद्र के खारा पानी को पीने लायक बनाता है

येरुशलम/नई दिल्लीः इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी से शुरू हो रही अपनी यात्रा पर भारत आ रहे हैं. अपने दौरे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक खास तोहफा लेकर आ रहे हैं. वह तोहफा एक गल-मोबाइल जीप है. यह कोई मामूली जीप नहीं बल्कि एक वॉटर प्यूरिफिकेशन व्हीकल है. यह जीप समुद्री खारे पानी को साफ करके उसे उच्च गुणवत्ता युक्त पीने के पानी में बदल सकती है. इसका इस्तेमाल प्राकृतिक आपदाओं जैसे- भूकंप, बाढ़ आदि के दौरान हो सकता है. साथ ही ये जीप पानी की कमी से जूझ रहे इलाकों के लिए भी वरदान साबित हो सकती है.

जुलाई 2017 में जब पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय इजरायल के दौरे पर गए थे तो पूरी दुनिया ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती का एक अलग रंग देखा था. पीएम मोदी इजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ भूमध्य सागर के किनारे खिलखिलाते नजर आए. इस दौरान दोनों पीएम ने बग्गी जीप (गल-मोबाइल जीप) में सैर भी की थी. अब खबर आ रही है कि नेतन्याहू अपने भारत दौरे में पीएम मोदी के लिए तोहफे में यही एक जीप भारत ला रहें हैं. इस जीप का पूरा नाम ‘Gal-Mobile water desalinisation and purification jeep’ है. नेतन्याहू के चार दिवसीय दौरे के पहले ये खबर आई है.

गल-मोबाइल जीप की कीमत लगभग 390,000 शेकल्स यानी करीब 71 लाख रुपये हैं. बताया जा रहा है कि जीप भारत के लिए रवाना करना दी गई है और नेतन्याहू के यहां पहुंचने से पहले ही भारत पहुंच जाएगी. गल-मोबाइल जीप में मशीन एक दिन में 20 हजार लीटर समुद्री खारे पानी को साफ कर सकती है और एक दिन में 80 हजार लीटर गंदे या प्रदूषित पानी को साफ कर पीने लायक बना सकती है. इजरायल यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने इस जीप की कार्य प्रणाली का एक नमूना भी देखा था. जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा था कि ‘मैं बीबी (नेतन्याहू) का शुक्रगुजार हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे जो व्हीकल (गल-मोबाइल जीप) दिखाया वो प्राकृतिक आपदाओं जैसे- बाढ़-सूखे से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ा मददगार साबित हो सकता है.’

गौरतलब है कि हाल में भारत सरकार ने इजरायल के साथ 50 करोड़ डॉलर की राफेल डील रद्द कर दी है. पीएम नेतन्याहू के साथ राफेल के सीईओ के भी भारत आने की संभावना है. माना जा रहा है कि पीएम नेतन्याहू भारत के समक्ष राफेल का मुद्दा उठा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो देखना होगा कि पीएम मोदी अपने इजरायली समकक्ष से दोस्ती कैसे निभाते हैं. दरअसल पीएम मोदी की इजरायली यात्रा कई मायनों में बेहद खास थी. 70 साल में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इजरायल की धरती पर कदम रखा था. इस दौरान पीएम मोदी बेंजामिन नेतन्याहू के लिए भारत से खास तोहफा लेकर गए थे. मोदी नेतन्याहू के लिए केरल से दो अवशेषों की प्रतिकृतियां भेंट दीं थीं, जिन्हें भारत में यहूदियों के लंबे इतिहास की मुख्य कलाकृतियों के रूप में माना जाता है.

 

इजरायल के साथ 500 मिलियन डॉलर की मिसाइल डील रद्द, अब DRDO बनाएगा स्पाइक मिसाइल

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

कुलपति और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में UGC करेगा बड़ा बदालव, जानें क्या होगा नए नियम

UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…

52 minutes ago

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, जानें किन राज्यों को मिलेगा मौका

अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…

1 hour ago

एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…

1 hour ago

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर भगदड़ हादसे में मौत का 4 पहुंचा, कई लोगों की हालत गंभीर

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…

1 hour ago

फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी के निधन पर भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- वो यारों के यार थे

प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…

1 hour ago

अक्षय कुमार को बनाया POCO का ब्रांड एंबेसडर, कल होगा X7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…

2 hours ago