इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ 6 दिवसीय भारत दौरे पर रविवार को दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने इजरायली समकक्ष नेतन्याहू का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने नेतन्याहू को गले लगाते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो पोस्ट की. जिसके बाद कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर हैं. उम्मीद हैं कि हमें मोदी जी के और हग्स (गले लगना) देखने को मिलेंगे. #Hugplomacy.' बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा कि भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी से ऐसे ट्वीट की उम्मीद नहीं थी.
नई दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने 6 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच चुके हैं. पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू भी भारत आई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत सत्कार किया. इस दौरान पीएम मोदी गर्मजोशी से बेंजामिन नेतन्याहू से गले मिले. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नेतन्याहू को गले लगाते हुए एक फोटो भी डाली. जिसके बाद कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर हैं. उम्मीद हैं कि हमें मोदी जी के और हग्स (गले लगना) देखने को मिलेंगे. #Hugplomacy.’
कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में पीएम मोदी के दुनिया भर के नेताओं से मुलाकात के कई वीडियो हैं. वीडियो में पीएम मोदी कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को गले लगाते और हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में मोदी को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, उनकी पत्नी एकी आबे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गले लगते हुए और हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है. इतना ही नहीं, 1 मिनट 4 सेकेंड के इस वीडियो में पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, इजरायली पीएम नेतन्याहू, अबू धाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन जायेद, मेक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रोन और तुर्की के राष्ट्रपति एरडोगन को पीएम मोदी को हग करते हुए दिखाया गया है.
With Israeli PM Benjamin Netanyahu visiting India, we look forward to more hugs from PM Modi! #Hugplomacy pic.twitter.com/M3BKK2Mhmf
— Congress (@INCIndia) January 14, 2018
Welcome to India, my friend PM @netanyahu! Your visit to India is historic and special. It will further cement the close friendship between our nations. @IsraeliPM #ShalomNamaste pic.twitter.com/sidgMmA1fu
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2018
ऊपर दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई मौकों पर पीएम मोदी के अन्य देशों के प्रमुखों से हाथ मिलाते और गले मिलते हुए उलझन भरी स्थिति पैदा हो गई थी. कांग्रेस ने इसी कंफ्यूजन का फायदा उठाकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इस ट्वीट में कहा गया है कि अब मोदी की ‘Hugplomacy’ का ज्यादा इंतजार नहीं हो रहा है. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करने के बाद बीजेपी फौरन डिफेंस मोड में आई. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया, ‘भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी से ऐसे ट्वीट की उम्मीद नहीं थी. वह भी ऐसे समय पर जब सम्मानित विदेशी पीएम भारत दौरे पर पहुंचे ही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष प्यार से दिल जीतने की केवल बातें करते हैं, जबकि असल में यह काम भारतीय पीएम कर रहे हैं. वह दुनिया को प्रेम से जीत रहे हैं.’
Never expected India’s main opposition party to post such a tweet ..that too when a respected Foreign PM has just arrived !
Congress President only talks of winning by LOVE ..while this is what Indian PM is doing..winning the WORLD by LOVE!
While Modi WINS you Whine!! https://t.co/kDPNfPDu2J— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 14, 2018
इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू पहुंचे दिल्ली, गले लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया स्वागत
https://youtu.be/S0oV9vUTFfA