Israel vs Iran Row: ईरान को जवाब देने के लिए इजरायल तैयार, पीएम नेतन्याहू ने साफ किया रुख

नई दिल्लीः ईरान की तरफ से किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद इजराइल की तरफ से अभी तक कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि ऐसा लग रहा है कि इजराइल शांत है लेकिन सवाल यह है कि आखिर कब तक। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने करीबी सहयोगी देशों […]

Advertisement
Israel vs Iran Row: ईरान को जवाब देने के लिए इजरायल तैयार, पीएम नेतन्याहू ने साफ किया रुख

Sachin Kumar

  • April 18, 2024 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्लीः ईरान की तरफ से किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद इजराइल की तरफ से अभी तक कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि ऐसा लग रहा है कि इजराइल शांत है लेकिन सवाल यह है कि आखिर कब तक। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने करीबी सहयोगी देशों की ओर से संयम बरतने की अपील को दरकिनार करते हुए कहा है कि उनका देश यह तय करेगा कि ईरान की ओर से किए गए हमलों का जवाब कैसे दिया जाए।

इजरायली पीएम का बयान

इजराइल ने ईरान के हमलो का जवाब देने का संकल्प लिया लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि यह जवाब कब और कैसे दिया जाएगा। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को अपनी कैबिनेट की बैठक में कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, हम अपने फैसले स्वयं लेंगे। इजराइल अपनी रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेगा। देखने वाली बात यह है कि इजराइल के सहयोगी उससे आग्रह कर रहे हैं कि वह ऐसी किसी भी प्रतिक्रिया से दूर रहे जो संघर्ष को और बढ़ा सकती है।

जंग के मुहाने पर मध्य पूर्व

नेतन्याहू की यह टिप्पणी बुधवार यानी 17 अप्रैल को ब्रिटेन और जर्मनी के विदेश मंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद सामने आई है। ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरन और जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक इजराइल पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात की है। जर्मनी और ब्रिटेन ने इजराइल से संयम बरतने की अपील की है और कहा है कि ईरान के साथ किसी भी तरह शत्रुता मध्य पूर्व को जंग में झोंक सकती है।

ये भी पढ़ेः अब आपके किचन का काम भी करेगा एआई रोबोट, 200 से ज्यादा भोजन पकाने में है माहिर, देखें फीचर              

Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा पर उपद्रवियों ने किया पथराव, 20 लोग जख्मी

Advertisement