नई दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिवसीय भारत दौरे पर हैं. नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू भी भारत आई हैं. बेंजामिन नेतन्याहू अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत सत्कार से बेहद खुश हैं. पीएम मोदी भी अपने दोस्त का पूरा ख्याल रख रहे हैं. सोमवार को पीएम नेतन्याहू और पीएम मोदी ने साथ में खाना खाया. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर इजरायली शिष्टमंडल गदगद हो गया. दरअसल खाने के दौरान वहां मौजूद बैंड ने 1955 में आई राजकपूर और नरगिस की ‘श्री 420’ फिल्म का मशहूर गाना ‘इचक दाना-बीचक दाना’ बजाया तो सभी मेहमान चौंक पड़े.
इजरायली शिष्टमंडल ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस गाने को सुना है. विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने बताया कि पुराना गाना सुनकर इजरायली मेहमान बेहद खुश दिखे. बताते चलें कि यह गाना राजकपूर और नरगिस पर फिल्माया गया था. इस गाने को लता मंगेश्कर और किशोर कुमार ने गाया था. गौरतलब है कि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के पीएम मोदी के साथ काफी दोस्ताना संबंध हैं. पिछले साल जब पीएम मोदी इजरायल दौरे पर थे तो वहां पर नेतन्याहू ने पीएम मोदी का खास ख्याल रखा था क्योंकि 70 साल में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इजरायल की धरती पर कदम रखा था. इस दौरान पीएम मोदी बेंजामिन नेतन्याहू के लिए भारत से खास तोहफा लेकर गए थे. मोदी नेतन्याहू के लिए केरल से दो अवशेषों की प्रतिकृतियां भेंट दीं थीं, जिन्हें भारत में यहूदियों के लंबे इतिहास की मुख्य कलाकृतियों के रूप में माना जाता है.
रविवार को जब इजरायली पीएम ने भारत की धरती पर कदम रखा तो एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गर्मजोशी से अपने इजरायली समकक्ष का गले लगाकर स्वागत किया. सोमवार को नेतन्याहू ने कहा कि वह पीएम मोदी के साथ योग भी करना चाहते हैं. भारतीय पीएम की मेहमाननवाजी से बेहद खुश नेतन्याहू ने संयुक्त प्रेस वार्ता के बाद कहा कि वह और उनकी पत्नी भारत आकर बेहद खुश हैं. बताते चलें कि नेतन्याहू अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को आगरा जाएंगे. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगुवाई करेंगे. यहां वह ताजमहल का दीदार करेंगे. 18 जनवरी को नेतन्याहू मुंबई जाएंगे. यहां वह शलोम इवेंट (बॉलीवुड इवेंट) में शिरकत करेंगे. नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि वह शलोम इवेंट को लेकर बेहद उत्साहित हैं. बताते चलें कि हैदराबाद हाउस में आयोजित जॉइंट प्रेस कॉंफ्रेंस में दोनों देशों के पीएम ने कुछ समझौतों के ऐलान किए. दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा, तेल, गैस, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पेट्रोलियम, होम्योपैथी, ऑल्टरनेटिव मेडिसिन समेत कुल 9 समझौते हुए हैं.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…