नई दिल्लीः फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास ने आज सुबह गाजा से अचानक इजरायल पर हमला शुरू दिया। इस हमले को इजरायल -फिलिस्तीन विवाद का सबसे गंभीर अध्याय माना जा रहा है। आखिर यह हमास है क्या, जिसके हमले के बाद इस्राइल गुस्से से कोध्रीत हो गया है और उसने युद्ध का ऐलान करते हुए दुश्मनों को सबक सिखाने की बात कह दी है।
क्या है हमास ?
हमास ( हरकत ए मुकाबला ऐ इस्लामिया ) इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन की स्थापना फिलिस्तीन इंतिफादा विद्रोह के दौरान 1987 में की गई थी। इस संगठन ईरान का समर्थन मिला था और इसकी विचारधारा मुस्लिम ब्रदरहुड की विचारधारा से मेल खाती थी। बता दें कि मुस्लिम ब्रदरहुड की स्थापना मिस्र में 1920 में की गई थी। हमास की स्थापना शेख अहमद यासीन द्वारा किया गया था। साल 1987 में उन्होंने इजरायल की खिलाफ बगावत की घोषणा कर दी थी। सन् 1988 में हमास ने कहा था कि इसकी स्थापना फिलिस्तीन की मुक्ति के लिए हुई है। हमास के सशस्त्र विभाग का निर्माण 1992 में हुआ। साल 1993 से लेकर साल 2005 तक हमास ने इस्राइल में कई आतंकी हमले किए।
हमास ने किया है गाजा पट्टी पर कब्जा
हमास का 2007 से फिलिस्तीन के गाजा पट्टी कब्जा कर रखा है। उस समय हमास ने वेस्ट बैंक में सत्ता पर काबिज और फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख राष्ट्रपति महमूद अब्बास के लड़ाकों को एक गृह युद्ध में हरा दिया था। 2006 में फिलिस्तीनी संसदीय चुनावों में जीत के बाद गाजा इलाके पर हमास का कब्जा हो गया था। आखिरी बार वहां चुनाव 2007 में हीं हुए थे। उस दौरान हमास ने अब्बास पर संगठन के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। दूसरी ओर अब्बास ने गाजा पर हमास के कब्जा करने को तख्तापलट करार दिया था।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…