Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Israel: इजराइल के नागरिकों ने सरकार से लगाई गुहार, युद्ध रोक कर बंधको की रिहाई सुनिश्चित करे

Israel: इजराइल के नागरिकों ने सरकार से लगाई गुहार, युद्ध रोक कर बंधको की रिहाई सुनिश्चित करे

नई दिल्लीः गाजा में इजरायल-हमास युद्ध जारी है। इस बीच बंधकों के परिजनों ने इजरायली सरकार से लड़ाई बंद करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि उनके अपनों की रिहाई के लिए समझौता किया जाए। दरअसल, एक दिन पहले इजरायली सेना ने गलती से इजरायली बंधकों को ही मार दिया था। इसी वजह से […]

Advertisement
Israel: इजराइल के नागरिकों ने सरकार से लगाई गुहार, युद्ध रोक कर बंधको की रिहाई सुनिश्चित करे
  • December 17, 2023 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः गाजा में इजरायल-हमास युद्ध जारी है। इस बीच बंधकों के परिजनों ने इजरायली सरकार से लड़ाई बंद करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि उनके अपनों की रिहाई के लिए समझौता किया जाए। दरअसल, एक दिन पहले इजरायली सेना ने गलती से इजरायली बंधकों को ही मार दिया था। इसी वजह से बंधकों के परिजन घबराएं हुए हैं कि कहीं अगला हमला उनके ही अपनों पर न हो जाए।

नागरिकों में चिंता

इजरायली बंधक हैम पेरी की बेटी नोम पेरी ने राजधानी तेल अवीव में कहा कि हमें केवल शव मिलें हैं। हम चाहते हैं कि सरकार लड़ाई पर रोक लगाए और वार्ता शुरू करें। वहीं एक ओर बंधक के पिता ने बताया कि हमें ऐसा लगता है कि हमें नहीं पता कि अगला बंधक कौन होगा, जिसकी जिंदगी चली जाएगी। इजरायल में जमीनी कार्रवाई से फर्क नहीं पड़ता। धारणा को बदलने का वक्त आ गया है।

इजराली सेना ने ली जिम्मेदारी

एक दिन पहले इजरायली रक्षा बलों ने गाजा में युद्ध के दौरान गलती से इजरायल के तीन बंधकों को मार डाला। आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने कहा कि इजरायली सुरक्षा बलों ने गलती से बंधकों को खतरा समझकर उनपर हमला कर दिया। हगारी ने आगे कहा कि इजरायली सेना इस दुखद घटना की जिम्मेदारी लेता है। उन्होंने कहा कि यह वह क्षेत्र है जहां सैनिकों ने आत्मघाती हमलावरों सहित कई आतंकवादियों को मार गिराया। तीन इजरायली बंधकों में से दो की पहचान योतम हैम और समर तलाल्का के रूप में की गई है। हागारी ने पीड़ित परिवार के आग्रह के कारण तीसरे बंधक की पहचान का खुलासा नहीं किया।

Advertisement