September 17, 2024
  • होम
  • Israel-Iran Row: जयशंकर ने ईरान विदेश मंत्री से साधा संपर्क, 17 भारतीयों की रिहाई को लेकर हुई चर्चा

Israel-Iran Row: जयशंकर ने ईरान विदेश मंत्री से साधा संपर्क, 17 भारतीयों की रिहाई को लेकर हुई चर्चा

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : April 15, 2024, 6:34 am IST

नई दिल्लीः भारत ने रविवार को इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर गंभीर चिंता व्यक्त की और दोनों देशों से शांति बनाए रखने और हिंसा से पीछे हटने का आग्रह किया है। इस मुद्दे को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को ईरान के विदेश मंत्री एच. अमीराब्दोल्लाहियन से फोन पर बात की। साथ ही 17 भारतीयों की रिहाई पर चर्चा भी हुई।

क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के विदेश मंत्री एच. अमीराब्दोल्लाहियन से आज शाम बात की। एमएससी एरीज के 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई पर बातचीत हुई। क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर नजर है। इस दौरान इस बात पर जोर दिया कि दोनों देश तनाव बढ़ाने से बचें, संयम बरतें और कूटनीति की ओर वापस आए।

 

एस जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री के सामने पुर्तगाली ध्वज वाले माववाहक जहाज पर सवार 17 भारतीय नागरिकों का भी मुद्दा उठाया और उनकी रिहाई की मांग की। इजरायल-इरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सिर्फ कूटनीतिक असर को लेकर भारत चिंतित नहीं है बल्कि इसके आर्थिक प्रभाव को लेकर भी चिंतित है। रेड सी में पहले ही स्थिति खराब है जिसकी वजह से भारत के आयात-निर्यात की लागत बढ़ गई है। यह समस्या और गंभीर हो सकती है।

जंग का भारत पर पड़ेगा गहरा असर

दूसरा असर कच्चे तेल की आपू्र्ति व किमतों पर पड़ने की आशंका है। इससे भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी के माहौल पर भी उल्टा असर संभव है। 15 अप्रैल से शुरु हो रहे सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार का प्रद्रर्शन बहुत हद तक इस बात से तय होगा कि खाड़ी क्षेत्र में काम करने वाले लाखों भारतीय के जीवकोपार्जन पर भी असर संभव है।

ये भी पढ़ेः    Inkhabar Explainer: होगा बड़ा उलट-फेर! इजरायल को जंग में हरा देगा ईरान?अमेरिका हुआ परेशान                

Israel-Iran Row: इजरायल-ईरान जंग में अमेरिका ने दिया दखल, ईरानी ड्रोन्स को किया नेस्तनाबूद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन