देश-प्रदेश

Israel-Iran Row: इजरायल-इरान संघर्ष के बीच भारतीय विमान कंपनी का फैसला, तेल अवीव के लिए 30 अप्रैल तक उड़ानें बंद

नई दिल्लीः इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने तेल अवीव की अपनी सभी उड़ानों को 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस फैसले की जानकारी दी है।

एयर इंडिया ने अपने पोस्ट में कहा कि मध्यपूर्व की स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानों को हमने 30 अप्रैल 2024 तक रद्द कर दिया है। स्थिति पर हम नजर बनाए हुए हैं। हम अपने उन यात्रियों की मदद कर रहे हैं, जो पहले ही तेल अवीव आने-जाने के लिए बुकिंग कर चुके हैं। कंपनी ने कहा कि ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

भारत भी जारी कर चुका है एडवाइजरी

इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने भी ईरान और इस्राइल के लिए यात्रा ना करने की सलाह दी थी। विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को कहा है कि अगली सूचना तक ईरान और इजरायल की यात्रा न करें। विदेश मंत्रालय ने उन सभी भारतीयों से भी आग्रह किया है, जो वर्तमान में ईरान और इजरायल में रह रहे हैं। मंत्रालय ने कहा है कि इन देशों में रह रहे भारतीय तुरंत दूतावास से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं। मंत्रालय ने अनुरोध किया है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर सावधाना रहें और अपनी गतिविधियों को कम लोगों के साथ ही साझा करें। इसके अलावा, भारत ने अपने यहां के मजदूरों को इजरायल भेजने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है। बता दें कि अप्रैल-मई में छह हजार निर्माण मजदूरों को इजरायल भेजने की योजना थी।

इजरायल ने किया ईरान पर हमला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को इजरायल ने ईरान पर मिसाइलों से हमला किया है। अमेरिका के अधिकारियों के हवाले से अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी है। ईरान के एयरपोर्ट पर तेज धमाके की आवाज सुनी गई। ईरान की फारस न्यूज एजेंसी ने भी दावा किया है कि ईरान के शहर इस्फहान के एयरपोर्ट में धमाके की आवाज सुनी गई है। हालांकि विस्फोट की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। गौरतलब है कि ईरान के कई परमाणु ठिकाने इस्फहान प्रांत में ही स्थित हैं, जिनमें ईरान में यूरेनियम संवर्धन का प्रमुख केंद्र भी यहीं पर मौजूद है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान के हवाई क्षेत्र में कई फ्लाइट्स के रुट बदले गए हैं।

Sachin Kumar

मैं सचिन कुमार, इनखबर टीम में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर हूं। मुझे पोलिटिक्ल और स्पोर्टस की खबरें लिखने में काफी रुची है।

Recent Posts

मदरसों पर सरकार क्यों लुटा रही है अरबो रुपये, जानिए आखिर क्या है सच्चाई, दंग रह जाएंगे आप!

मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…

1 minute ago

ये क्या! इस RJD नेता ने शाह के खिलाफ दिया ऐसा आपत्तिजनक बयान, गुस्से में लाल हुई बीजेपी

बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…

4 minutes ago

गेटवे ऑफ इंडिया के पास यात्रियों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 80 लोग बचाए गए

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…

11 minutes ago

यूपी का हवसी दरोगा! पहले महिला कांस्टेबल की नाइट ड्यूटी लगाता और फिर अंधेरे में…

महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…

30 minutes ago

पचासों हिंदुओं को मारने वाले आतंकी के जनाजे में नेता-अभिनेता सब पहुंचे, लोग बोले- देख लो हिंदुओं!

कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…

48 minutes ago

फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे तो भभक उठे एकनाथ शिंदे, कहा- अब हम इनके साथ…

फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…

1 hour ago