नई दिल्ली: इजराइल में आतंकी संगठन हमास के हमले में भारत की एक नर्स घायल हो गई है. नर्स का नाम शीजा आनंद है और वह इजराइल में मेडिकल केयर टेकर का काम करती है. शीजा के पति ने बताया कि वह उनके साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही थी, इसी दौरान एक जोरदार […]
नई दिल्ली: इजराइल में आतंकी संगठन हमास के हमले में भारत की एक नर्स घायल हो गई है. नर्स का नाम शीजा आनंद है और वह इजराइल में मेडिकल केयर टेकर का काम करती है. शीजा के पति ने बताया कि वह उनके साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही थी, इसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ और वह घायल हो गईं. दक्षिणी इजराइल के जिसे क्षेत्र में यह धमाका हुआ था, वहां पर बीचे 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों ने हमला किया था.
शीजा आनंदर केरल के कन्नूर जिले की रहने वाली हैं. उनके पति ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12 बजे वह शीजा से वीडियो कॉल पर बात रहे थे. इस दौरान वह मुझसे कह रही थी कि यहां पर रॉकेट से हमले हो रहे हैं. मैंने उसे तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा. तभी अचानक हमारी वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट हो गई.
शीजा आनंद के पति ने आगे कहा कि वह जहां पर रही थी वहां जोरदा विस्फोट हुआ था. इसके बाद मैंने शीजा के दोस्तों को फोन किया तो उन्होंने बताया कि प्रतिबंधों की वजह से वे अभी बाहर नहीं जा सकते हैं. इसके बाद करीब 3-4 घंटे बाद मुझे उसके दोस्तों ने बताया कि उसके हाथ में मामूली चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि आतंकवादी संगठन हमास ने शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को इजराइल पर अचानक हमला कर दिया. इस भीषण हमले के जवाब में इजराइल सेना ने गाजा पट्टी पर धावा बोला और उसकी घेराबंदी कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमाल के हमले में अब तक इजराइल के 700 से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं, इजराइली सेना की जवाबी कार्रवाई में 500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं.